Thursday 13 December 2018

दुमका 13 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1170
सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से आज जरमंुडी प्रखंड के आमगाछी, थोरयो, बरगो गांव में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज का प्रावधान है। कोई भी आहर्ता पूरी करने वाला किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से 1 वर्ष में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज कराया जा सकता है। लोगों को इस योजना के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध हो तथा वे इस योजना का लाभ ले सकें इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाट्क का आयोजन किया गया। जन जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रयास फाउंडेषन दुमका के कलाकारों ने जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के बारे में जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही पोस्टर, हेंड बिल आदि का वितरण भी किया।  



No comments:

Post a Comment