दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1250
जरमुण्डी स्थित पी4 स्टेशन में सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) संथाल परगना, दुमका के द्वारा संरक्षित बीज कोए का निरिक्षण किया गया। लक्ष्य के अनुरूप 03 लाख बीज कोए पी4 स्टेशन जरमुण्डी में संरक्षित किया गया है। जिसे अगामी वित्तीय वर्ष में बीज तैयार कर प्रथम फसल हेतु रेशमदूतों के बीच वितरित किया जाएगा। सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) संथाल परगना, दुमका सुधीर कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मीयों को निर्देश दिया कि इसकी देख रेख में कोताही नहीं बरतेंगें तथा साफ सफाई एवं निःसंक्रमण पर पूर्ण घ्यान देंगे। पी4 स्टेशन में चल रहे प्रशिक्षण में कीटपालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कोकून का निर्धारित दर कीटपालकों को बताया कि ए0 ग्रेड कोकून का दाम 2.70 से 2.90 पैसे एवं बी0 ग्रेड का 2.30 से 2.50 पैसे तथा सी0 का दर 1.30 से 1.50 पैसे निर्धारित किया गया है। कीटपालन के दौरान निःसंक्रमण पर विशेष घ्यान देने के लिए बताया।कीटपालन के उपरांत खाध, पौधों की कटाई, छंटाई एवं जंगल की साफ सफाई का कीटपालकों से अनुराध किया गया। निजी बीज उत्पादकों के बीच सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) दुमका द्वारा उपस्कर का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री शांता गिरी वैज्ञानिक डी0, परियोजना पदाधिकारी,मों0 खादिम अतिक एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment