Tuesday 18 December 2018

दुमका 18 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1194
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने शीतलहरी मौसम को देखते हुए निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण एवं चैक चैराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है। उपायुक्त  ने कहा कि जिले की तापमान काफी नीचे स्तर तक पहुंच चुकी है, जिससे ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है, क्षेत्र में शीतलहरी के साथ कड़ाके की ठंड एवं हल्की बारिश भी हो रही है। ऐसा देखा जाता है कि राहगीर निर्धन एवं असहाय व्यक्ति फुटपाथ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर रात गुजारते हैं। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी के कारण ऐसे व्यक्तियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि ऐसी स्थिति में शीतलहरी से बचाव हेतु विभिन्न चैक चैराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कंबल वितरण कराने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका एवं थाना प्रभारी दुमका सदर एवं मुफसिल को निदेश दिया कि प्रतिदिन रात्रि में शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण करें ताकि ठंड से किसी व्यक्ति की मृत्यु ना हो।

No comments:

Post a Comment