Friday 14 December 2018

दुमका 14 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1178

 राजनीतिक दलों के सम्मुख प्रदर्शित किया गया भीभीपैट मशीन...
 दर्शाया गया मशीन की उपयोगिता...

चुनाव कार्य न सिर्फ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे दिखना भी चाहिए। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए दुमका जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। लोकसभा का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होना है जिसमें कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट होते हैं। इस बार के चुनाव में मतदाताओं के लिए भीभीपेट मशीन भी उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से मतदाता यह जान सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है। वास्तव में वह उसी प्रत्याशी को मिला या नहीं। कारण कतिपय प्रत्याशियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ किए जाने की बातें सामने आती रहती हैं। भीभीपेट मशीन लगा दिए जाने से इस बात की आशंका समाप्त हो जाएगी।
विदित हो कि इस जिला को आगामी लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कूल 2760 बीयू 1760 सी यू एवं 1760 वीवीपट उपलब्ध कराया गया है जिसमें से सीयू और बीयू का एफएलसी कार्य पूर्व में ही संपन्न कर लिया गया था। 
 इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक दिलेष्वर कोषागार पदाधिकारी पंकज नरायण, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment