Tuesday, 27 February 2018

दुमका 27 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 109 
मिनी अमर चित्र मंदिर, दुमका में झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में फिल्म पैड मैन की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें लगभग 300 सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।
सखी मंडल को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आपसब अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायें और नियमित रुप से शौचालय का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने घरों को साफ सुथरे रखें, साथ ही अपने घर के आप-पास के क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखें। अपने बच्चों का नियमित टीकारण करवाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने में सखी मंडल का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। सखी मंडल के माध्यम से स्वच्छ भारत का सपना अवश्य पूरा होगा।
कार्यक्रम के दौरान सखी मंडल की महिलाओं को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया, साथ ही उनलोगों के बीच सैफ्टी पैड का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ उप विकास आयुक्त शशिरंजन,  झारखंड राज्य अजीविका मिशन के प्रभारी अस्यानी मारकी, कौशल विकास के जिला प्रबंध रामचन्द्र कनोजिया, जिला प्रबंधक दिवाकर मंडल के साथ भारी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।








दुमका 27 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 108 
इंडोर स्टेडियम दुमका में चेयर मेन (श्रैम्त्ब्) अरविन्द प्रसाद के अध्यक्षता में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (श्रठटछस्) का वर्ष 2011- 12 से वर्ष 2015 -16 तक ज्तनम.नच वर्ष 2016-17 का ।च्त् वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 का त्मअपेमक ।त्त् एवं वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 का विद्युत वितरण दर निर्धारण हेतु जन-सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए बिजली दर उतना ही निर्धारित की जायेगी जिससे की उन पर भार ना पड़े और बिजली कम्पनी को भी घटा ना हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयर मेन (श्रैम्त्ब्) अरविन्द प्रसाद ने कहा कि कम्पनी को बिजली खरीदने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है। बिजली के खरीद एवं उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र के विरुद प्राप्त राषि में समन्ता होना आवष्यक है। अप्रैल माह से सरकार अब कम्पनी रिसोर्स गेप (सबसीडी) नही देगी। इसी कारण से बिजली दर में कुछ ना कुछ बढ़ौतरी होनी आवष्यक है। 
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेषक राहुल पुरवार ने कहा कि झारखंड के सभी ठच्स् एवं ।च्स् परिवार के घरों तक बिजली दिसंबर तक पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संथाल परगना के सभी 6 जिले दुमका, देवघर, साहेबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ एवं गोड्डा में से दुमका एवं देवघर जिला में सभी  घरों तक जुलाई तक बिजली पहुंचा दी जाएगी तथा शेष बचे 4 जिलो साहेबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ एवं गोड्डा के सभी घरो तक बिजली अक्टूबर महीने तक पहुंचा दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में 500 सब स्टेशन बनाने का लक्ष्य है। जिनमें से 150 सब स्टेशन बनाया जा चुका है।  बचे हुए लक्ष्य को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में 1.50 लाख ट्रांसफर्मर लगाना है जिनमें से 30 हजार ट्रांसफर्मर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अरबन ग्रामीण क्षेत्रों में रिंग सिस्टम को लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 तक 15 प्रतिषत बिजली लॉस पर कामयाबी प्राप्त कर ली  जाएगी ।  उन्होंने कहा कि आप सभी अपना बिजली बिल प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से जमा कर सकते हैं, पूरे झारखंड में 4000 प्रज्ञा केंद्र है, जिनमें से 2000 प्रज्ञा केंद्र एक्टिव मोड में कार्य कर रही है। बचे हुए प्रज्ञा केंद्र को भी बहुत जल्दी एक्टिव मोड में लाने की दिशा में कार्य चल रही है। इस प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आप सभी अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर को  शिकायत दर्ज करने में परेषानी होती था जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने कंज्यूमर कॉल सेंटर की स्थापना की। इस कंज्यूमर कॉल सेंटर के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज कर पाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपनी शिकायत दर्ज करने में किसी प्रकार की परेषानी नही होगी। इस प्रकार की प्रक्रिया हम लोगों ने बनाए हैं अब कंज्यूमर को अपने शिकायत दर्ज करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगा ।
जन सुनवाई में जनता के द्वारा भी कुछ सुझाव दिए गए। चेंबर ऑफ कॉमर्स के मो0 शरीफ ने कहा कि कर्मचारियों के रिटायर हो जाने से कंज्यूमर को दिक्कत होती है। बिजली लॉस पर ध्यान दिया जाए। देवघर के आर एन शर्मा ने कहा कि विद्युत स्थिति में बहुत सुधार हुई है। बिजली की चोरी पर रोक लगाना अति आवश्यक है।  ।ठ स्विच पर सुधार करने की जरुरत है, झारखंड में  सोलर पावर प्लांट लगने से हमलोग बहुत खुष हैं। लेकिन सोलर पावर का दर निर्धारित करना आवष्यक है। अच्छी पावर सप्लाई हो इस बात को आयोग सुनिश्चित करें। चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोज कुमार घोष ने कहा कि बिजली की दर में सुधार की जरूरत है। कॉल सेंटर में सुधार की जरूरत है साथ ही टोल फ्री नंबर में भी सुधार की जरूरत है। श्री आनंद कुमार ने कहा कि पावर सेंटर में सुधार की जरुरत है। उद्योग को बढ़ावा मिलनी चाहिए।
श्री रुप नारायण झा ने कहा कि विद्युत विभाग यदि अपनी लाइन लॉस को रोक लेते हैं तो विधुत दर नहीं बढाना पड़ेगा।  ।ठ स्विच को बढ़ाने की अवश्यकता है। दुमका के चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री सियाराम घड़िया ने कहा कि विभाग की कमी से विद्युत दर बढ़ रही है, इस पर ध्यान देने की जरुरत है। विद्युत की लॉस कम करने की जरुरत है। 12.50  लाख मीटर लगाने की शुरुआत बहुत अच्छी पहल है।  इससे विद्युत लॉस का पता चल पाएगा।
कार्यक्रम में चेयर मेन (श्रैम्त्ब्) अरविन्द प्रसाद, मेम्बर (श्रैम्त्ब्) आर एन सिंह, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेषक राहुल पुरवार एवं विद्युत विभाग के अधिकार आदि उपस्थित थे।






Monday, 26 February 2018

दुमका 26 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 107 
उप विकास आयुक्त शषिरंजन के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में होली पर्व के मद्देनजर शहर के गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों के साथ एक शांतिसमिति की बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष होली शुक्रवार को है और उस दिन जुम्मे का नमाज अदा किया जाता है। बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में होली पर्व को आपसी सौदार्य के साथ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं प्रषासनिक पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है इसे समाज के हर तबके के लोगों के द्वारा उल्लस एवं हर्ष के साथ मनाया जाता है। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में इस पर्व को मनाने हेतु सभी को विषेष सतर्कता बरतने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाय। 
बैठक को संबंधित करते हुए एसपी किषोर कौषल ने कहा कि किसी भी प्रकार के भड़काउ सीडी, अडियो नही बजायी जाय। जिससे अशांति का माहौल उत्पन्न हो। ऐसे भड़काउ सीडी, ओडियो को जब्त कर लिया जाय। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अन्तर्गत सभी डीजे साउण्ड सिस्टम वालों के साथ बैठक कर उसे निदेष दें कि डीजे साउण्ड आवाज लिमिट में हो। सोषल मीडिया जो पूरे देष मंे चर्चा का विषय रहा है, के माध्यम से गलत मैसेज प्रसारित कर शांति प्रक्रिया भंग करने का प्रयास किया जाता है पर विषेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने पुलिस एवं प्रषासनिक  पदाधिकारियों को सोषल मीडिया पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया तथा अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निदेष दिया कि अवैध शराब बैचने वाले पर विषेष ध्यान रखे साथ ही अवैध शराब की बिक्री ना हो इस बात को भी ध्यान में रखे। उन्होंने गाड़ियो की चेकिंग नियमित रुप से करने तथा किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रुम को देने का निदेष दिया। 
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने कहा कि होली का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बार की होली का पर्व शुक्रवार के दिन होने के कारण किसी प्रकार की शांति प्रक्रिया भंग ना हो इस बात की ध्यान रखा जाय। शराब की दुकानें होली पर्व के अवसर पर बन्द रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब की बिक्री पर विषेष ध्यान रखा जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर किसी अप्रिय घटना को अन्जाम ना दे। उन्होंने ने कहा कि अबतक का जो फीडबैक है दुमका में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है। 
बैठक में उप विकास आयुक्त शषिरंजन के साथ पुलिस अधिक्षक किषोर कौषल, नगर परिषद अध्याक्षा अमिता रक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष निवास मंडल, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं शहर के गणमान्य आदि उपस्थित थे।





Sunday, 25 February 2018

दुमका 25 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 106 
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं झारखण्ड सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में झारखण्ड के 07 मेधावी छात्रों का चयन भारत जापान मैत्री के अंतर्गत जापान में विज्ञान एवं प्रद्योगिकी के विकसित रूप से परिचय कराने हेतु जापान भ्रमण कराने के लिए चयन हुआ है। संथाल परगना प्रमण्डल से इस दल में $2 जिला स्कूल के माध्यमिक परीक्षा के स्टेट टॉपर छात्र गुंजन पाल का चयन हुआ है। गुंजन के चयन पर प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने खुशी व्यक्त किया है गुजन पाल $2 जिला स्कूल दुमका में पढाई करते हुए माध्यमिक परीक्षा 2017 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय जैसे उच्चस्तरीय विद्यालय के छात्रों को पछाड़ते हुए स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था। स्टेट टॉपर होने एवं आकांक्षा राँची में चयन होने के बाद भी गुंजन पाल ने जिला स्कूल के शिक्षकों पर भरोसा करते हुए पुनः $2 जिला स्कूल दुमका में ही कक्षा 11 में अपना नामांकन कराया। गुंजन पाल ने बताया कि यहाँ के शिक्षकों एवं दुमका जिला के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। यहाँ के शिक्षक बहुत ही सारगर्भित तरीके से विषय को पढ़ाते है। यहाँ पढाई का माहौल भी बहुत अच्छा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने छात्र गुंजन पाल से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गुंजन पाल का चयन संथाल परगना प्रमण्डल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। जापान जाने के लिए गुंजन पाल के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया गया है। संभावना है कि चयनित छात्रो का दल अप्रैल या मई में जापान के लिए रवाना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित छात्रो को शिक्षा विभाग हर सम्भव मदद करेगा।

दुमका 25 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 105 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने आज रानेष्वर प्रखंड, बिलकांदी पंचायत के बांसवोना ग्राम  को गोद लिया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बालीजोर ग्राम के बदलाव के सारी बातें  बताई । बालीजोर के विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग और समर्थन से ही बांसवोना ग्राम की सूरत बदलेगी और यह आदर्श ग्राम में तब्दील होगा। गांव के विकास में आप सभी का सहयोग होगा तभी गांव का विकास होगा। आप सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। गांव के विकास में आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपकी कोई भी परेशानी हो आप मुझ तक पहुंचाएं मैं आपकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। आपको सरकार की सारी योजनाएं दी जाएगी। आपके गांव के विकास के लिए दिन रात एक कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। उन्होंने सभी से अपील की कि शौचालय का प्रयोग करें, तथा लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि यह सारी योजनाएं आपका हक है और कोई भी इसे आप से नहीं छीन सकता।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार आपके लिए ही योजनाएं बनाती हैं और अगर आपको इन योजनाओं का लाभ ना मिले तो यह हमारी विफलता है। उन्होंने ग्रामीणों का सरकार की सारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर गांव में जरूरतमंदों के बीच योजनाओं का वितरण करें। हरेक को सरकार की योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। 
इसके उपरांत उपायुक्त ने पूरे गांव का भ्रमण कर गांव की स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों से कहा कि समन्वय बनाकर हम सभी कार्य करें और गांव के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का कार्य करें। 
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, पथ प्रमण्डल दुमका के साहयक कार्यपालक अभियंता रमेश श्रीवास्तव प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया नमिता मुर्मू तथा समबन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।










दुमका 25 फरवरी 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 104 
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका द्वारा विधि सशक्तिकरण सिविल सर्जन जागरण मेला का आयोजन रानेष्वर प्रखंड के हटिया मैदान में किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि झालसा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य अनआर्गनाइज्ड क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि आपलोगों के लिए ही सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। आप जरूर इसका लाभ ले तभी सही मायने में यह कार्यक्रम सफल होगा।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को धरातल पर सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं होती है और उसका लाभ लाभुक को नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में जनकल्याणकारी योजनायें जरूरतमंदों तक नही पहुँचती। जिला प्रशासन समाज मे खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओ को पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने तय किया कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी हो। 
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि जितने भी सरकारी योजनाओ के स्टॉल लगे हुए हैं उनमें जाकर योजनाओ के बारे मे पता करें। संबंधित विभाग के अधिकारी आपको योजना की उचित जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि तुरंत आपको योजना का लाभ न मिले। क्योंकि कुछ प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद ही लाभ मिलता है। लेकिन मैं अस्वस्थ करता हूँ कि आपको आपका हक मिलेगा। आपको योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लोगों को अपने हक, कानून आदि के बारे मे जागरूकता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को जरूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कई बार सरकार की कई सारी योजनाओं की जानकारी लोगों को नही होती। ऐसी परिस्थिति में इन योजनाओं का लाभ लोगों को नही मिल पाता। मुझे खुशी है कि आप इतनी बड़ी संख्या में आज यहां आप लोग उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि आपके ही लिये सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गए हैं। आप जरूर इन योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं टुम्पा दास, गायत्री मा¬ल, आषा दास, उमा सेन, शकुन्तला माल, सिउली पहाड़िया, रानीया महतो की गोदभराई की गई। ¬पायल घोष, सायन फुनुई, राजेष फुनुई, झुमा दास की मुहजुठी तथा माधव सरकार, उत्तम माल, आरिक मियां एवं रफीक सेख को ट्रायसाईकिल वितरण किया गया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित 6 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। साथ ही झारखण्ड निर्माण श्रमिक मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना के तहत एक लाभुक को एक लाख रुपये का चेक दिया दिया गया।    
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएस विशाल सागर एवं जिला विधिक प्राधिकार सचिव निशांत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं लाभुक उपस्थित थे।





Saturday, 24 February 2018

दुमका 24 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 103 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विजन 2022 को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग द्वारा दिए गए विभिन्न इंडिकेटर पर कार्य करने की जरूरत है। 
उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजन 2022 के लिए नीति आयोग द्वारा दिए गए विभिन्न इंडिकेटर पर पूरी तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना ,केसीसी आदि मुहैया कराएं तथा स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाए।  सभी आदर्श गांव के किसानों के बीच इन सब चीजों का वितरण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर फसल उपजाने की ट्रेनिंग दी जाए। अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की समस्याओं को जाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित गति से हल निकाले। किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ अवश्य मिले इसे सुनिश्चित करें। फोकस एरिया तथा आदर्श ग्राम में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि कृषि की उत्पादकता बढ़े और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की वस्तुस्थिति का जायजा लें। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाए। वैसे शिक्षकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाए जो शिक्षक ससमय विद्यालय नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि यह भी ध्यान रखा जाए कि गांव के बच्चे अपनी पढ़ाई बीच में  छोड़कर किसी और कार्य में ना लग जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फोकस एरिया तथा आदर्श गांव के विद्यालयों की स्थिति को हर हाल में बेहतर किया जाए। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा विद्यालय में दी जाने वाली मिडडे मील भी बच्चों को लगातार मिले इसे सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ,उप विकास आयुक्त शशिरंजन के साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे ।


दुमका 24 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 102 
समाहरणालय सभागार में ‘‘दिशा’’ अर्थात् जिला विकास समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक दुमका के सांसद श्री शिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। 
इस अवसर पर सांसद श्री शिबू सोरेन ने कहा कि अपना जिला दुमका विकास के नये आयाम तक कैसे पहुंचे इस दिशा में कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों में अपना योगदान देकर जिले को एक नई उँचाई पर पहुंचायें। कही भी विकास का पहिया नहीं रुके इसका ख्याल सभी रखें। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के विकास के लिए पैसे खर्च करती है। सरकार के पैसे का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग ना हो। अगर कोई सरकार के पैसे का दुरुपयोग करता पाया जाय तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि कानून को सर्वोपरि मानकर काम करने की जरुरत है, कानून सबके लिए सामान्य है। उन्होंने कहा कि समाज को भी सचेत रहने की जरुरत है। अगर कुछ आपके आस-पास गलत हो रहा तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे। जिला प्रशासन निश्चित रुप से आपकी समास्याओं पर कार्य करेगा। विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि सेवा की भावना से कार्य करे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य को देश, राज्य हित एवं गरीबों के कल्याण के उद्देश्य से किया जाना चाहिये। 
इस अवसर पर जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कई सारी योजनायें चला रही है। जरूरतमंद लाभुकों के बीच सरकार की योजनायें पहुंच भी रही हैं। उन्होंने कहा कि जबतक समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनायेें नहीं पहुंचती तबतक समाज राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनों के साथ मिलकर विकास की रफ्तार को तेज करें। गांव की योजनायें गांव के लोगों के द्वारा तय किया जाय। 
 उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा ग्रामीण शहरी जलापूर्ति योजना, विद्युतीकरण, सिंचाई, शिक्षा, पथ प्रमण्डल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, सपोर्ट कैम्पलेक्स का निर्माण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सहित विभिन्न विकास योजनाओं में हुई प्रगति की गहन समीक्षा की गई। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जब तक योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नही होता तब तक लोगों के जीवन में खुशहाली नही आ सकती। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्य का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तभी लोगो को विकास दिखाई देगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि लोगों के बीच जाकर कार्य करें लोगों की समस्याओं को जाने तथा जरूरत पड़े तो कैम्प लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। आपसे ही सरकार की विश्वसनीयता बनती है। लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बना रहे ऐसा कार्य करें।        
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त शशिरंजन ने दिनांक 4 सितम्बर 2017 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की कार्यवाही को विस्तारपूर्वक बताया।   
बैठक में सांसद श्री शिबू सोरेन, जरमुण्डी के विधायक बादल पत्रलेख, विधायक नलीन सोरेन, उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, दुमका के सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, राजमहल के सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह, गोड्डा के सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रमुख एवं कर्मी उपस्थित थे।



Friday, 23 February 2018

दुमका 23 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 101
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2018 का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र घड़ा उतार प्रतियोगिता रहा। इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया। बैजबिनहा दुमका की टीम ने घड़ा उतार कर ₹3000 तथा टीम के सभी  सदस्यों के लिए गंजी एवं अन्य सामग्रीया प्राप्त किया। भाग लेने वाले सभी टीमों को सांत्वना के रूप में ₹500 नगद तथा टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए गंजी दिया गया।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पद्मश्री गायक मुकुंद नायक को पगड़ी पहनाकर तथा बैच लगाकर अभिनंदन किया। अपने नृत्य एवं गायन से पद्मश्री मुकुंद नायक ने समा बांधा एवं सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता के विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। पहली बार सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष संयुक्त वर्ग में गोविंदपुर चिरूडीह टोला के बाबूराम सोरेन ग्रुप ने पहला, कुकुर तोपा जामा के मंगल मुर्मू ग्रुप ने दूसरा तथा गिदनी पहाड़ी दुमका की मुन्नी सोरेन ग्रुप नें तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में पुनसिया रामगढ़ के मान किशोर हांसदा, जगदीशपुर रानेश्वर के  देवेश चंद्र हांसदा तथा झूमरबाद जामा के नाजिर मुर्मू ग्रुप ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्ग के विजेता टीमों को 50000, 40000 तथा 30000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। भाग लेने वाले अन्य टीमों को 3000 रुपये दिया गया। इस अवसर पर हिजला मेला से संबंधित स्मारिका का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बड़ी तादाद में पहंुचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिजला मेला को शांतिपूर्ण ढंग और भव्य तरीके से संपादित करने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन की ओर से आपको आश्वस्त करता हूं कि अगले साल हिजला मेला इससे भी ज्यादा भव्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से भरा होगा।
मंच संचालन जीवानन्द यादव ने किया।
अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन ,प्रशिक्षु आई.ए.एस.विशाल सागर ,पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ,नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ,पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव , निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो,  एनईपी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंकू, जिला योजना पदाधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ,बीडियो दुमका ,सीओ दुमका सागरी बराल, ई डी एम अमरदीप , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अनिल टूडू, मुफस्सिल थाना दुमका के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार कामेश ,सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ,डॉ सी एन मिश्रा, डाॅ0 छाया गुहा , डाॅ0 वाणी सेनगुप्ता, अंजुला मुर्मू, सरुआ पंचायत की मुखिया मंजूलता सोरेन, हिजला ग्राम प्रधान सुनीराम हांसदाआदि उपस्थित थे ।
आयोजन को सफल बनाने में खेलकूद आयोजन समिति के सह संयोजक उमाशंकर चैबे, कला समिति के सह संयोजक गौरकांत झा,कुणाल दास, गोविंद प्रसाद,शैलेंद्र सिन्हा,वरुण कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा,  निमाय कांत झा,अरविंद कुमार,मनोज कुमार घोष, जीवानंद यादव,दीपक झा,रंजन कुमार पांडे, बैद्यनाथ  टुडु,जयराम शर्मा,वंशीधर पंडित ,अनिल टुडू, सुनेन्दु सरकार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, मोहम्मद मोईम, आशीष रंजन भारती, अंकित पांडे, दुलड़ हाँसदा की भूमिका सराहनीय रही।






















दुमका 23 फरवरी 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 100 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने आज मसलिया प्रखंड के हथिया पाथर गांव पहुंचकर गांव को गोद लिया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ0लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार हर गांव का विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने जिस तरह से गांव को गोद लेकर गांव की कायाकल्प कर डाली यह वास्तव में सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की विभिन्न योजनाएं गांव के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना आपका हक है और इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता। अगर कोई भी बिचैलिया आपसे आपकी योजना छीनने की बात करता है तो इसकी शिकायत तुरंत जिला प्रशासन से करें।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आपके सहयोग और समर्थन से ही गांव की सूरत बदलेगी। यह गांव आपका है आपको भी जागना पड़ेगा। आपको भी कुदाल उठाना पड़ेगा। गांव के विकास में आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक एक कदम आप सभी आगे बढ़ाएं आपका एक कदम इस गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि आपकी कोई भी परेशानी हो आप मुझ तक पहुंचाएं मैं आपकी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा। आपको सरकार की सारी योजनाएं दी जाएगी। आपके गांव के विकास के लिए दिन रात एक कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। स्वच्छता आपके समाज को दर्शाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि शौचालय का प्रयोग करें, तथा लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि यह सारी योजनाएं आपका हक है और कोई भी इसे आप से नहीं छीन सकता।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार आपके लिए ही योजनाएं बनाती हैं और अगर आपको इन योजनाओं का लाभ ना मिले तो यह हमारी विफलता है। उन्होंने ग्रामीणों का सरकार की सारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर गांव में जरूरतमंदों के बीच योजनाओं का वितरण करें। हरेक को सरकार की योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। 
इसके उपरांत उपायुक्त ने पूरे गांव का भ्रमण कर गांव की स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों से कहा कि समन्वय बनाकर हम सभी कार्य करें और गांव के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का कार्य करें।