दुमका 23 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 101
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2018 का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र घड़ा उतार प्रतियोगिता रहा। इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया। बैजबिनहा दुमका की टीम ने घड़ा उतार कर ₹3000 तथा टीम के सभी सदस्यों के लिए गंजी एवं अन्य सामग्रीया प्राप्त किया। भाग लेने वाले सभी टीमों को सांत्वना के रूप में ₹500 नगद तथा टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए गंजी दिया गया।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पद्मश्री गायक मुकुंद नायक को पगड़ी पहनाकर तथा बैच लगाकर अभिनंदन किया। अपने नृत्य एवं गायन से पद्मश्री मुकुंद नायक ने समा बांधा एवं सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता के विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। पहली बार सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष संयुक्त वर्ग में गोविंदपुर चिरूडीह टोला के बाबूराम सोरेन ग्रुप ने पहला, कुकुर तोपा जामा के मंगल मुर्मू ग्रुप ने दूसरा तथा गिदनी पहाड़ी दुमका की मुन्नी सोरेन ग्रुप नें तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में पुनसिया रामगढ़ के मान किशोर हांसदा, जगदीशपुर रानेश्वर के देवेश चंद्र हांसदा तथा झूमरबाद जामा के नाजिर मुर्मू ग्रुप ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्ग के विजेता टीमों को 50000, 40000 तथा 30000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। भाग लेने वाले अन्य टीमों को 3000 रुपये दिया गया। इस अवसर पर हिजला मेला से संबंधित स्मारिका का लोकार्पण अतिथियों के द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बड़ी तादाद में पहंुचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिजला मेला को शांतिपूर्ण ढंग और भव्य तरीके से संपादित करने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन की ओर से आपको आश्वस्त करता हूं कि अगले साल हिजला मेला इससे भी ज्यादा भव्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से भरा होगा।
मंच संचालन जीवानन्द यादव ने किया।
अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन ,प्रशिक्षु आई.ए.एस.विशाल सागर ,पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ,नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ,पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव , निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, एनईपी के डायरेक्टर विनय कुमार सिंकू, जिला योजना पदाधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ,बीडियो दुमका ,सीओ दुमका सागरी बराल, ई डी एम अमरदीप , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अनिल टूडू, मुफस्सिल थाना दुमका के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार कामेश ,सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ,डॉ सी एन मिश्रा, डाॅ0 छाया गुहा , डाॅ0 वाणी सेनगुप्ता, अंजुला मुर्मू, सरुआ पंचायत की मुखिया मंजूलता सोरेन, हिजला ग्राम प्रधान सुनीराम हांसदाआदि उपस्थित थे ।
आयोजन को सफल बनाने में खेलकूद आयोजन समिति के सह संयोजक उमाशंकर चैबे, कला समिति के सह संयोजक गौरकांत झा,कुणाल दास, गोविंद प्रसाद,शैलेंद्र सिन्हा,वरुण कुमार, मदन कुमार, विद्यापति झा, निमाय कांत झा,अरविंद कुमार,मनोज कुमार घोष, जीवानंद यादव,दीपक झा,रंजन कुमार पांडे, बैद्यनाथ टुडु,जयराम शर्मा,वंशीधर पंडित ,अनिल टुडू, सुनेन्दु सरकार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, मोहम्मद मोईम, आशीष रंजन भारती, अंकित पांडे, दुलड़ हाँसदा की भूमिका सराहनीय रही।