Thursday, 1 February 2018

दुमका 01 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 053 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शौचालय निर्माण से संबंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि राज्य में स्वच्छ संकल्प के अभियान अंतर्गत 25 फरवरी 2018 तक दुमका जिला के 30000 शौचालय का निर्माण किया जाना है। इस कार्य के क्रियान्वयन में जिला में कार्यरत सक्रिय महिला समूह, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, स्वयं के द्वारा शौचालय का निर्माण किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन जन की सहभागिता एवं जन आंदोलन की आवश्यकता है। इसके लिए आधा लाख गड्ढा खोदने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी शुरुआत 3 फरवरी 2018 से प्रत्येक प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में की जाएगी। 8 फरवरी 2018 तक आधा लाख शौचालय का गड्ढा खोद लिया जाये ताकि 25 फरवरी तक 30000 शौचालयों का लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जा सके। इस अभियान की शुरुआत दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के द्वारा जामा प्रखंड से की जाएगी। अभियान को सफल बनाने एवं दुमका जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त शशिरंजन, कार्यपालक अभियंता के. के. वर्मा कार्यपालक अभियंता सुधाकर झा, जिला समन्वयक नदीम अहमद, जिला समन्वयक वीरभद्र नटराज आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment