Saturday 10 February 2018

दुमका 10 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 071 
अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग पर लगेगा अंकुष
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। कुल 66 (दुमका में 33 एवं रानेष्वर प्रखंड में 23) वाहनों को ओवरलोडिंग एवं सही कागजात ना पाए जाने के कारण जब्त कर लिया गया है। अधिकतर वाहन बालू और गिट्टी ले जा रहे थे। जिला परिवहन पदाधिकारी विद्या भूषण के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई। हेलमेंट एवं आवष्यक कागजात नहीं रहने के कारण वाहन चालकों को जुर्माना लगाया गया। ज्ञात हो कि जिला में आये दिन हो रहे दुर्घटना के मद्देनरज जिला प्रषासन ने दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को यह निदेष दिया गया कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाय। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी अंचलाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर इस तरह के वाहनों की जांच की जाए।
उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि अवैध खनन तथा ओवरलोडेड वाहनों पर करवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह से चलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment