Saturday 17 February 2018

दुमका 17 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 083 
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उपायुक्त ने 2022 तक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें। मालन्यूट्रीशन एक बड़ी समस्या है जिसपर कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने 2022 तक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न इंडिकेटर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य करें। गांव के लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बना रहे। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा सुपरवाईजर एक-एक आगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेकर आगनबाड़ी के स्थिति में सुधार के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंड वाशिंग यूनिट लगाया जाएगा ताकि बच्चों में हाथ धोने के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो एवं बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment