Thursday, 15 February 2018

दुमका 13 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 072 
दुमका समाहरणालय परिसर से स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वच्छता संकल्प अभियान को सफल बनाने तथा दुमका जिला को अप्रैल 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करने हेतु उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने जागरुकता फैलाने हेतु दुमका के सभी प्रखंड के लिए नुक्कड़ नाट्क टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अभियान का मुख्य उद्ेष्य है लोगों को शौचालय निर्माण तथा शौचालय व्यवहार के लिए जागरुक तथा प्रेरित करना। ताकि जल्द से जल्द दुमका जिला के सभी प्रखंडों को ओडिएफ घोषित किया जा सके। स्वच्छता संकल्प अभियान के अन्तर्गत जिला को प्रतिदिन 1000 शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा प्राप्त है। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शषिरंजन के साथ डीआरडीए निदेषक दिलेष्वर महतो, कार्यपालक अभियंता सुधाकांत झा एवं जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment