Thursday 15 February 2018

दुमका 15 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 074 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने 16 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा विभिन्न पंडालों को देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की समुचित व्यस्था की जाय। पेयजल की भी व्यापक व्यस्था हो। मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के परेषानी का सामना नही करना पड़े इसका ध्यान रखा जाय। उन्होंने लोगो से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आये, यहां आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लें तथा इस मेले को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में यहां की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यह मेला अपने आप में खास है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यहां की संस्कृति को दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागो द्वारा स्टाॅल लगाये जा रहे है। जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचायी जायेगी। बाली फुटवेयर का भी स्टाॅल लगाया जायेगा। इस दौरान फैसन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि मेले के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाय साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की कि मेला के दौरान गंदगी ना फैलायें कुड़े को डस्टबीन में ही डाले।
इस दौरान उनके साथ प्रषिक्षु आई ए एस विषाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार सहित जिला प्रषासन के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment