Thursday 1 February 2018

दुमका 01 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 052 
ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के निदेश पर जी0पी0डी0पी0 क्रियान्वयन मार्गदर्शिका, 14वें वित्तआयोग की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा नई बजट लेखा नियमावली पर मुखिया तथा पंचायत सचिव का जिला स्तर पर गैर आवासीय तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दुमका में 01 फरवरी 2018 से आरंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 03 मार्च 2018 तक सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यदिवस में संचालित रहेगी। इस प्रशिक्षण को कुल आठ बैच में प्रखण्डवार निर्धारित किया गया है। प्रथम बैच के रूप में दुमका प्रखण्ड के मुखिया तथा पंचायत सचिव का प्रशिक्षण आरंभ किया गया।
प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा माॅड्यूल तथा किट उपलब्ध करायी गयी थी, जिसे सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच बितरण किया गया। विभाग द्वारा नामित मास्टर ट्रैनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक बैच में अधिकतम 50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किये जाने का निदेश है। प्रखण्डवार मुखिया तथा पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किये जाने से संबंधित तिथि का निर्धारण तथा संख्या से सरकार को संसूचित किया जा चुका है।
प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन शिवनारायण यादव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, दुमका ने किया। मास्टर ट्रैनर के रूप में हरिसाधन दत्ता (पंचायत सचिव, दुमका प्रखण्ड), मधुर कुमार तथा धीरेन्द्र मरीक ने प्रशिक्षण दिया गया।





No comments:

Post a Comment