दुमका 04 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 058
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दरबारपूर पंचायत का भ्रमण किया। वहां के स्थानीय पहाड़िया जनजाति लोगों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने स्थानीय पहाड़िया जनजाति लोगों से यह भी जानने की कोशिश की कि सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है अथवा नहीं। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया की जिला प्रशासन हर संभव मदद मुहैया करायेगी तथा उनके विकास के लिए कृत संकल्पित है।
इसी क्रम में उपायुक्त ने मसानजोर में बन रहे टूरिस्ट कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह कांप्लेक्स पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक के लिए अवासन, खाने की व्यवस्था, चिल्ड्रेन्स पार्क, ओपन एयर थिएटर की सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स का निर्माण कराया जाएगा। मसानजोर को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। वन विभाग द्वारा बनाए गए ट्रेक लाइन का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मसानजोर में चल रहे नाव के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया साथ ही मसानजोर के बीच में स्थित टापू पर जाकर भी पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा। यह टापू पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बन सकता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन,प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर तथा डीएफओ अभिषेक कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment