Thursday 15 February 2018

दुमका 15 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 073 
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर समूह के सदस्यों द्वारा तसर मलवरी के बेकार कोकून एवं घर के अनउपयोगी समान से निर्मित साज सज्जा की वस्तुओं को दिखाया । उपायुक्त ने उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखकर समूह के सदस्यों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो, कोई भी आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि 16 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले हिजला मेला महोत्सव में इनके स्टॉल लगाए जाये। जहां इनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके माध्यम से उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा अपने क्षेत्र में और भी आगे बेहतर कार्य करेंगे।
इस दौरान उन्हांेने समूह के सदस्यों द्वारा तैयार किये गये समान को क्रय किया।
इस दौरान समूह के सदस्यों के साथ सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) सुधीर कुमार सिंह भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment