Saturday, 17 February 2018

दुमका 17 फरवरी 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 080 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि जिले की रैकिंग को सुधारने की जरुरत है और यह आप सभी के सम्मिलित प्रयास से ही संभव है। किसी भी परिस्थिति में अपने गतिविधि को लम्बित न रखें। कार्य में तेजी लायें। ऐसा कार्य करें कि यहां के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी आपका कार्य दिखे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि पोल शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लायें। आप सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि छोटे-छोटे मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके। अगर अतिरिक्त मैन पावर की जरुरत महसूस होती है तो उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लायें।
उन्होंने कहा कि कार्य करने में अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे। जिला प्रशासन विकास कार्य को रुकने नही देगा। हर संभव मद्द जिला प्रशासन के द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्य की सरहना करता हूँ लेकिन अभी मंजिल तक पहुँचने के लिये और कार्य करने की जरुरत है।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आई ए एस विशाल सागर के साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment