Friday 30 November 2018

दुमका 30 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1110
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 के लिए दिनांक 24.11.2018 से 29.11.2018 तक नाम निर्देषन की सूची निम्न प्रकार है:-

दुमका 30 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1109

वायुसेना स्टेषन सिंगारसी, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, एवं सहायक उद्योग निदेषक (रेषम), संथाल परगना, दुमका के संयुक्त तत्वाधान में वायुसेना स्टेषन सिंगारसी में तीन माह का तसर धागाकरण प्रषिक्षण प्रारम्भ किया गया, जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से संजय सेठ, अध्यक्ष झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोड, झारखण्ड राँची एवं अभिषेख झा स्टेषन कमाण्डर के द्वारा सुधीर कुमार सिंह सहायक उद्योग निदेषक (रेषम), संथाल परगना, दुमका की उपस्थिति में किया गया। इस प्रषिक्षण में बड़गामा एवं बलामी के 30 महिलाओं को प्रषिक्षित कर स्वरोजगारी बनाते हुए उनके द्वारा उत्पादित तसर धागा को भविष्य में भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा क्रय किया जायेगा ।
संजय सेठ द्वारा अपने संबोधन में कहा गया है कि ये तो अभी शुरूआत है, क्योंकि इस प्रषिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रषिक्षणार्थी पहाड़िया जन जाति के है। शेष ओर भी ग्रामीणों को मधुमखी पालन, लाह चुड़ी निर्माण एवं बाँस का सामग्री बनाने का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण उपरांत उनके द्वारा उत्पादित समानों का बाजार भी खादी बोर्ड उपलब्ध करायेगे। साथ ही प्रषिक्षण उपरांत आवष्यक मषीन, उपस्कर एवं उपकरण उत्पादन करने हेतु उन्हें उपलब्ध भी करया जायेंगा। संजय सेठ ने वायु योद्धाओं को सलाम किया। आप सभी देष की सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाजिक सुरक्षा का भी काम कर रहे है।
स्टेषन कमाण्डर अभिषेख झा ने इस कार्य के लिए खादी बोर्ड एवं सहायक उद्योग निदेषक (रेषम ), संथाल परगना, दुमका की बहुत प्रषंसा की। 
कार्यक्रम में वायुसेना के सभी अधिकारीगण, प्रषिक्षण के नोडल पदाधिकारी पी0 के गुप्ता, अग्र परियोजना पदाधिकारी  मो0 नईम उद्दीन, परियोाजना पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।



दुमका 30 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1108

जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री प्रणब कुमार सेवा निविर्त हुए। निर्वाचन कार्यलय के द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यालय के सभी कर्मी उनकी कार्य शैली की प्रसंसा किये, साथ ही उनसे सीखने की भावना आदि पर चर्चा किया।
, इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण और नजरारत उप समाहर्ता सुदेष कुमार, समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। 

दुमका 30 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1107

डीआरडीए सभागार में निदेषक, लेखा प्रषासन एवं स्व नियोजन विनय कुमार सिंकु की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैयाहाट एवं सरैयाहाट पंचायत के सभी पंचायत सचिव उपस्थि थे। निदेषक द्वारा सभी सचिवों को द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों का आवास 31 दिसम्बर 2018 तक पूर्ण करने का निदेष दिया गया। 31 दिसम्बर 2018 तक आवास पूर्ण न होने पर संबंधित पंचयात सचिव पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निदेष दिया गया। 
बैठक में परियोजना पदाधिकारी, जिला प्रषिक्षण समन्वयक, जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।

Thursday 29 November 2018

दुमका 29 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1106
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 के लिए दिनांक 24.11.2018 से 29.11.2018 तक नाम निर्देषन की सूची निम्न प्रकार है:-

दुमका 29 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1105
सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क कार्यालय दुमका द्वारा जामा प्रखंड के जामा हाट में रांची स्थित खेलगाँव में हो रहे 29 और 30 नवंबर को आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिटलाइव प्रोग्राम, मसलिया प्रखंड के पंचायत आमगाछी गांव पहाड़गोदा में एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया जा रहा है।


दुमका 29 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1104

रांची स्थित खेलगाँव में हो रहे 29 और 30 नवंबर को आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 के दौरान दुमका जिला द्वारा कृषि के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रदर्षनी लगायी गई है। इस स्टाॅल का षीर्षक ‘‘रसायनिक खेती से जैविक खेती की ओर‘‘ है। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दुमका जिला द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन किया। माननीय मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्र में जिला में हो रहे कार्यों की खूब प्रषंसा की। स्टाॅल में मुख्यतः जेएसएलपीएस के महिला समूह के द्वारा दुमका जिला में किये जा रहे जैविक खेती की प्रदर्षनी लगायी गई है। दुमका के प्रगतीषील किसानों के सफलता की कहानी स्टाॅल के माध्यम से लोगों को बतायी जा रहा है। रसायन रहित बीचरा तैयार करने की विधि स्टाॅल के माध्यम से लोगों बताया जा रहा है, साथ ही बीचरा तैयार करने की प्रदर्षनी भी लगायी गई है। पशुपालन, उद्यान एवं कृषि के क्षेत्र में जिले की वर्तमान स्थिति को प्रदर्षनी के माध्यम से बताया जा रहा है। साथ ही इस स्टाॅल के माध्यम से बासुकिनाथ धाम में अर्पित बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित बासुकि अगरबत्ती तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रषासन के द्वारा महिला सषक्तिकरण की दिषा में कई सारे कार्य किये जा रहे है। बासुकि अगरबत्ती महिला सषक्तिकरण की दिषा में एक अनूठा पहल है। जरमंुडी प्रखंड के बेदिया गांव में इस अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। अगरबत्ती निर्माण कर महिलाऐं आर्थिक रुप से सषक्त हो रही है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने बासुकि अगरबत्ती के बारे में स्टाॅल में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की।
स्टाॅल में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, आत्मा निदेशक देवश कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम् प्रकाश चौधरी, जेएसएलपीएस के डीपीएम उपस्थित थे।



दुमका 29 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1103
रांची स्थित खेलगाँव में हो रहे 29 और 30 नवंबर को आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 का सीधा प्रसारण इंडोर स्टेडियम दुमका में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इस दौरान दुमका जिला के सभी 10 प्रखंडों के लगभग 200 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे। इंडोर स्टेडियम में उपस्थित सभी कृषकों ने ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट 2018 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन एवम उपस्थित गणमान्य अतिथियों के संबोधन को सुना। इतना ही नहीं लगभग 100 कृषकों को जिला प्रशासन द्वारा रांची में आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट 2018 में सम्मलित होने के लिए भेजा गया है, साथ ही दुमका जिला के वैसे किसान जो सब्जी उत्पादन तथा मछली पालन कर 80 से 90 हजार रुपये प्रतिमाह आय अर्जित करते हैं वैसे भी कृषक ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट 2018 में भाग लेने पहुँचे थे।
 इसके साथ ही सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा 2 एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रांची में आयोजित इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को देखा एवं माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
इस अवसर पर इंडोर स्टेडियम दुमका में अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, जिला स्तर के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जयंत कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ सीमा सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम उपस्थित थे।


दिनांक-28 नवंबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1102

दुमका के उपायुक्त  मुकेश कुमार के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने दुमका प्रखंड के बालाबहाल एवं बनकाठी गाँव पहुँचकर खाद्दान वितरण का सत्यापन किया । उन्होंने कहा कि ग्राम-बालाबहाल, पंचायत-केशियाबहाल में कुल 68 पी0एच0 कार्ड निर्गत है एवं ग्राम-बनकाठी़, पंचायत-केशियाबहाल में 128 पी0एच0 कार्ड निर्गत है। साथ ही बनकाठी ग्राम में 37 परिवार अन्त्योदय कार्ड से आच्छादित है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि माह-अक्टूबर18 तक खाद्दान का वितरण किया गया है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस दौरान लाभुकों  के राशन कार्ड को भी देखा । लाभुकों ने बताया कि प्रत्येक माह हमें ससमय राशन मिल जाता है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कैम्प लगाकर छूटे योग्य लाभुकों का जल्द से आनलाईन आवेदन करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक न छुटे इसे सुनिश्चित की जाय । उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि अगर राशन मिलने में किसी प्रकार की परेशानी आती हो तो उचित माध्यम से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें । जिला प्रशासन आपकी हर समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्पित है ।

Wednesday 28 November 2018

दुमका 28 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1101
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 के लिए दिनांक 24.11.2018 से 28.11.2018 तक नाम निर्देषन की सूची निम्न प्रकार है:-

दुमका 28 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1100
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज का प्रावधान है। कोई भी आहर्ता पूरी करने वाला किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से यह लाभ ले सकता है। दुमका के सदर अस्पताल में 28 नवम्बर 2018 को इस योजना के तहत 1 मरीज भर्ती हुआ तथा 7 चयनित लाभुको के बीच गोल्ड कार्ड जारी किया गया। दुमका जिला के रहने वाले चाँदमुनी कुमारी सदर अस्पताल दुमका में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज के लिए भर्ती हुए है। इन्हें ईलाज के दौरान किसी प्रकार की राशि नही चुकानी पड़े
दुमका 28 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1099

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क कार्यालय दुमका द्वारा मसलिया प्रखंड के गांव पंचायत चेलापाथर में एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया जा रहा है।


Tuesday 27 November 2018

दुमका 27 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1098

दुमका 27 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1097
सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क कार्यालय दुमका द्वारा मसलिया चोक में लाइव प्रोग्राम मुख्यमंत्री जनसंवाद, सरैयाहाट प्रखंड कोठिया हाट में एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया जा रहा है।



दुमका 27 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1096
उपायुक्त के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेष कुमार ने जनता दरबार मे आये लोगों की समस्याओं को सुना। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त मुकेष कुमार को अवगत कराया। जनता दरबार में मुख्यतः अंत्योेदय कार्ड, जमीन से संबंधित, तलाब खुदाई का भुगतान, मुआवजा से संबंधित मामले आये। उपायुक्त ने सभी मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं ,वैसे लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।


दुमका 27 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1095
दिनांक 26 नवंबर 2018 सोमवार को उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में बालू घाटों के संचालन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार ने निदेष दिया कि ग्रेड 1 बालू घाटों से बालू का उठाव समिति की देख रेख में की जाय। उक्त बालू घाटों से बालू उठाव पर नजर रखने के लिए प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया गया है। प्रखंड स्तर पर संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल निरीक्षक सदस्य के रुप में होंगे वहीं पंचायत स्तर पर पंचायत के मुखिया, संबंधित पंचायत के उप मुखिया समिति के सदस्य के रुप में होंगे। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि अवैध रुप से ग्रेड 1 बालू घाटों से बालू उठाव करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। ग्रेड 1 बालू घाटों में अंचल जामा के कुमार दुधानी नाला, टेपरा नदी, बेलकुपी  नदी, भूरभूरी नदी, शामिल है। अंचल दुमका में बड़तली पंचायत के ब्राम्हणी जोरिया (मुरगाबनी), षिकारीपाड़ा अंचल में द्वारका नदी, रामगढ़ अंचल में मोतिहारा नदी, धोबई नदी, भूरभूरी नदी, बासलोई नदी शामिल है। उपायुक्त मुकेष कुमार ने निदेष दिया कि उक्त बालू घाटों से बालू का उठाव सरकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण जैसे सरकारी योजनाओं के लिये हो। स्थानीय लोग भी अपने कार्य के लिये भी बालू का उठाव कर सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि बालू के परिवहन के लिये ट्रेक्टर का उपयोग किया जाय। बालू के उठाव के लिये मषीन का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में न किया जाय साथ ही उक्त बालू घाटों से बालू का उठाव कर उसका भंडारण न किया जाय इसे सुनिष्चित करें। प्रत्येक 100 सीएफटी बालू उठाव के लिये 100 रुपये देने होंगे। उन्होंने निदेष दिया प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर गठित समिति पूरे पारदर्षिता के साथ इसकी मोनेटरिंग करें।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी दुमका, अंचल अधिकारी जामा, अंचल अधिकारी षिकारीपाड़ा, अंचल अधिकारी रामगढ़ उपस्थित थे।


Monday 26 November 2018

दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1094
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज का प्रावधान है। कोई भी आहर्ता पूरी करने वाला किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से यह लाभ ले सकता है। दुमका के सदर अस्पताल में 26 नवम्बर 2018 को इस योजना के तहत 2 मरीज भर्ती हुआ तथा 6 चयनित लाभुको के बीच गोल्ड कार्ड जारी किया गया। दुमका जिला के रहने वाले सुलम मंडल, अकाल महतो सदर अस्पताल दुमका में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज के लिए भर्ती हुए है। इन्हें ईलाज के दौरान किसी प्रकार की राशि नही चुकानी पड़ेगी।
दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1093
24 नवम्बर 2018 को जामा प्रखंड के मधुबन ग्राम में आयोजित कृषि समागम कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के आदेषानुसार तीन प्रगतिषील कृषकों को प्रोत्साहन राषि भुगतान करने का निदेष दिया गया था। निदेष के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने 24 घंटे के अंदर उक्त प्रगतिषील कृषकों यथा बेवी देवी पंचायत सवचला प्रखंड मसलिया दुमका को 21 हजार, नुनुलाल बेसरा ग्राम मधुबन प्रखंड जामा दुमका को 51 हजार तथा सुचिता देवी को 21 हजार का चेक प्रदान किया।
दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1092
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की घोषणा की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये इस घोषणा के साथ ही आदर्ष आचार सहिंता लागू हो गया है। दुमका जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 में कुल 108 रिक्त पदों पर मतदान किया जायेगा। जिसे ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेष कुमार के द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 लागू की गई है।  इसके तहत पाँच या पाँच से अधिक नामांकन के समय निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय एवं पोलिंग बूथ से 100 मीटर के अंदर एकत्रित नहीं होंगे न ही नजायज मजमा लगाएंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो व्यक्तियों को निर्वाचन कार्यालय में लाएंगे। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक हथियार, लाठी, भाला, गड़ासा, तीरकमान तथा किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर नहीं चलेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। कोई भी अभ्यर्थी अथवा उनके समर्थकों द्वारा कोई उत्तेजक अथवा सांप्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी प्रकार की सभा के आयोजन हेतु निर्वाचित पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। लाॅउडीस्पीकरों के प्रयोग प्रचार वाहन हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1091
27 नवम्बर 2018 दिन मंगलवार को पूर्वा 11.00 बजे इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला स्तरीय कलादलों का चयन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा जिला स्तरीय कलादलों का चयन हेतु चयन समिति का गठन किया गया है। कलादलों का चयन अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता की अध्यक्षता में किया जायेगा। उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल, जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका, इमानुएल सोरेन, षिक्षक संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी, गौरकांत झा, सदस्य के रुप में होंगे। बड़ी संख्या में जिला स्तर के कलादलों ने अपना आवेदन चयन हेतु जमा किया है।
दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1090

24 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा जिले में मनरेगा द्वारा निर्मित आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों का आॅनलाईन उद्घाटन किया गया। जिसकी संख्या 200 से अधिक थी। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के निदेष पर उद्घाटन के समय नवनिर्मित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में समारोहपूर्वक बाल प्रवेष कराया गया। 
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दुमका स्वेता भारती के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवष्यक निर्देष दिया गया। जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा कन्वर्जेन्स के द्वारा नवनिर्मित आँगनबाड़ी केन्द्रों के उद्घाटन हेतु महिला पर्यवेक्षिकाओं को सम्बद्ध करते हुए जिम्मेवारी दी गई। सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में आर्कषक साज-सज्जा के साथ बाल प्रवेष दिवस मनाया गया। इस दौरान आँगनबाड़ी केन्द्र पर की जानेवाली सेवाओं एवं योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।


दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1089
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका के सभागार में निदेषक, लेखा प्रषासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका विनय कुमार सिंकु के अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निदेषक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, जिला विकास शाखा दुमका, जिला योजना शाखा दुमका, जिला बीस सूत्री शाखा दुमका एवं एनआरईपी कार्यालय दुमका के सभी पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे। उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी।

Saturday 24 November 2018

दुमका 24 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1088
दुमका जिले के जामा प्रखंड स्थित मधुबन गांव में प्रमंडल स्तरीय कृषि समागम समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा कुल 16632.064 लाख (एक अरब छियासठ करोड़ बत्तीस लाख छः हजार चार सौ) रुपये की राषि के योजनाओं का षिलान्यास तथा 5536.497 लाख (पचपन करोड़ छत्तीस लाख उनचास हजार सात सौ) रुपये के योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘जल है जहान है 2.0‘‘ के लाॅगो को लाॅन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान अजय मोहनका, सुनील कोठरीवाल, नुनुलाल बेसरा, सूचिता कुमारी, बेबी देवी, उपेन्द्र मांझी, रमेष हांसदा कृषकों ने अपने अनुभव को साझा किया।
दुमका 24 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1087

दुमका जिले के जामा प्रखंड स्थित मधुबन गांव में प्रमंडल स्तरीय कृषि समागम समारोह के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन अंचल जामा जिला दुमका का अवलोकन किया। साथ ही भैरवपुर पंचायत के पंचायत भवन में जिला प्रशासन के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाये जा रहे कार्यक्रम शगुन शुतम, इजराईल से लौटे मधुबन के कृषक नुनुलाल बेसरा के पाॅलिहाउस विधि से उत्पादन का भी माननीय मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों से भी बातचीत की।
दुमका 24 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1086
दुमका जिले के जामा प्रखंड स्थित मधुबन गांव में प्रमंडल स्तरीय कृषि समागम समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रधुवर दास ने कहा कि उद्योग एवं कृषि के समग्र विकास के साथ ही समाज, राज्य एवं देश का विकास सम्भव है। कृषि अर्थ व्यवस्था की धूरी है। आर्थिक विकास दर बढ़ाना है तो कृषि का विकास नितांत आवश्यक है। कृषि, खेती, बागवानी एवं पशुपालन तीनों का समन्वित रूप् है। आज के वैश्विक युग मंे किसान को उन्नत बनाकर ही हम विकास कर सकते है।  प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना बनाया जाय। हमारे राज्य के कृषक, हमारी आदिवासी बहनें मेहनती हैं। इन बहनों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है झारखण्ड की महिला शक्ति को मैं राज्य की शक्ति बनाना चाहता हूँ। 
उन्होंने आंकड़ा देते हुए बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि विकास -4.5 था जबकि 2018-19 में यह ग्रोथ $14.29 है। यह हमारे किसानों के मेहनत का ही परिणाम है कि विगत 4 वर्षाें में कृषि विकास में 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। मैं इन किसानों से गौरवान्वित महशूस करता हूँ। हमारा उद्देश्य गरीबों के चेहरे पर मुश्कान लाना है। झारखण्ड में शुशासन लाना है पारदर्शि शासन लाना है। विकास हमारी प्राथमिकता है। एक समृद्धशाली राज्य की गोद में बसने वाली गरीबी को दूर करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की सब्जी की बहुत मांग है। किसान सब्जियों का उत्पादन करें उन्हें बाजार की चिंता नहीं करनी है। निर्यातक उद्यमी अब्दुल हमीद के अनुभव का लाभ लेते हुए उन्हें सब्जियों के निर्यात उपलब्ध कराने के लिए सरकार पहल करेगी। हमारा लक्ष्य है कि झारखण्ड की सब्जी दुनियां में जाये।
मुख्यमंत्री में कहा कि आज झारखण्ड में लगभग 400 करोड़ का दूध बाहर से आता है। हमारे युवा सेल्फ हेल्प गु्रप के माध्यम से डेयरी फर्म बनायें। सरकार एक गाय पर 50 प्रतिशत तक सब्सीडी देगी। गांव समृद्धशाली बने। युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। संथाल परगना के हर घर में एक गाय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बेहतर सम्पर्क बनाने के लिए ई-सर्विस को ध्यानगत रखते हुए सरकार 28 लाख किसानों को निःशुल्क मोबाईल देगी। माह जनवरी से मोबाईल बंटना आरंभ हो जायेगा।
कृषि तकनिक को बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को इजराईल भेजा गया था, जहां से वे कृषि की उन्नत तकनीक को सीख कर आये हैं। उन्होंने कहा कि ये किसान अपने अपने गांवों में छोटी छोटी बैठक कर अन्य किसानों को तकनीक बतायें। शीघ्र ही अन्य 100 किसानों को भी भेजा जायेगा। जिसमें से 50 कृषक संथाल परगना के होंगे और इनमें भी 25 महिलायें होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर कई कृषकों के अनुभवों को सुनने का मौका मिला। महिलायें सेल्फ हेल्फ गु्रप के माध्यम से आगे बढ़ रही हैं। अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर रही है। ये महिलायें स्वयं जागरूक हैं ये समाज में जायें और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें।
उन्होंने इजराईल से लौटे मधुबन के पाॅलिहाउस विधि से उत्पादन करने वाले कृषक नुनुलाल बेसरा को अपने विवेकानुदान मद से पचास हजार रू0 देने की घोषणा की। इसी प्रकार मशरूम की खेती करने वाली सुचिता कुमारी को इक्कीस हजार, सेल्फ हेल्प ग्रुप की इक्कीस हजार रू0 देने की घोषणा की। ये सभी कृषकों ने अपने अपने अनुभव से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आमजनों की मांग से हम अवगत हैं पूरे राज्य में दो साल के अन्दर जितने भी जाहेर थान एवं अन्य पूजा स्थलों की चाहरदिवारी बना दी जायेगी। मधुबन गांव के नदी से लिफ्ट इरिगेशन की सम्भावना पर उन्होंने प्रतिवेदन की मांग की तथा कहा कि एक सप्ताह के अंदर चापकल का निर्माण कराया दिया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 तक झारखण्ड में कोई बेघर नहीं रहेगा। सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास अवश्य उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शिकायत मिली है कि बिजली कनेक्शन के लिए लोगों को 50 रू0 की राशि रिश्वत देनी पड़ती है। उपायुक्त इसकी जांच करें। भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मैं आम लोगों से अपील करता हूँ कि यदि कोई गरीब की योजना में रिश्वत मांगे तो तो 181 पर फोन करें। 24 घंटे के अंदर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सीधे बरखास्त किया जायेगा। 2019 तक पूरे झारखण्ड में 24 घंटे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनके घरों में भी रौशनी हो उनके बच्चे भी पढ़ाई करें। राज्य के छः जिलों में शत् प्रतिशत बिजली पहुंच चुकी है। शीघ्र ही अन्य जिलों में भी यह कार्य पूरा हो जायेगा। पीडीएस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि राशन डीलर सचेत हो जायें। पकड़े जाने पर उन्हें जेल भी जाना होगा और दुकान भी जायेगी। हर गरीब तक अन्न पहुंचाने के आप माध्यम है, अपने दायित्व कुशलतापूर्वक निभायें।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कृषकों को आगामी 29 एवं 30 नवम्बर को होने वाले विश्व एग्री फुड समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी राज्य सरकार के आमंत्रण पर अवश्य आयें। इस समिट में सात देश के डेलिगेट्स आ रहे हैं। कृषि संबंधी उपकरणों की प्रदर्शनी होगी। निश्चित ही एग्रो सम्मिट से आप कृषक लाभान्वित होंगे। संथाल परगना में कृषि को बढ़ावा देना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना सुखाड़ प्रभावित है। यहां पूरा पूरा सहयोग दिया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर कृषि हेल्प लाईन पर फोन कर आप आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने संथाल परगना को राज्य का मुकुट बताते हुए कहा कि यहां के पर्यटक स्थलों को शीघ्र ही विकसित किया जायेगा। मसानजोर को विकसित किया जायेगा ताकि यह भारत के मशहूर पर्यटक स्थलों में अपना स्थान बना सके। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि देश की आत्मा गांव मंे बसती है। आज के युग के अनुकुल बनाने के लिए उन्हें नई तकनिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे समृद्ध बने और अपना आर्थिक विकास करें। आज लोगों को कुटीर उद्योगों के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय की युवाओं को जोड़ने के लिए पिछले दिनों लुगुबुरू में सम्मेलन का आयोजन किया गया। निश्चित ही जनजातीय युवा इससे लाभान्वित हुए होंगे। सरकार गरीबों का दुखदर्द महसूस करती है। सरकार आपके लिए आप जनता के लिए हैं।
कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि देश में दूसरा हरित क्रांति झारखण्ड से होगा। प्रत्येक प्रखं डमें कोल्ड रूम बनाने पर सहमति प्राप्त हो गई है जो सोलर आधारित होगा। किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पम्पिंग सेट दिया जा रहा है। कृषि के साथ ही साथ पशुपालन एवं फल के उत्पादन को भी बल दिया जा रहा है। विगत 4 वर्षों से कृषि सहकारिता ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। इनके माध्यम से सरकार गांव के किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। अब किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ डीबीटी के माध्यम से मिलता है। हमारा प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो।
कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि अभी कृषि पखवाड़ा मनाया जा रहा है। किसानों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे बेहतर उत्पदन कर सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका के दूरस्थ गांव मधुबन को दूसरे कृषि समागम के लिए चयन करने हेतु मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूँ। इजराईज जाकर कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां के किसान का चयन किया गया यह सम्मान की बात है। आज दुमका जिले में अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं सरकार दूरस्थ इलाके तक कार्य कर रही है।
धन्यवादन ज्ञापन जिले के उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने दिया। इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल के सभी छः जिलों के कृषि मित्र समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। 





















दुमका 24 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1086
दुमका जिले के जामा प्रखंड स्थित मधुबन गांव में प्रमंडल स्तरीय कृषि समागम समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रधुवर दास ने कहा कि उद्योग एवं कृषि के समग्र विकास के साथ ही समाज, राज्य एवं देश का विकास सम्भव है। कृषि अर्थ व्यवस्था की धूरी है। आर्थिक विकास दर बढ़ाना है तो कृषि का विकास नितांत आवश्यक है। कृषि, खेती, बागवानी एवं पशुपालन तीनों का समन्वित रूप् है। आज के वैश्विक युग मंे किसान को उन्नत बनाकर ही हम विकास कर सकते है।  प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना बनाया जाय। हमारे राज्य के कृषक, हमारी आदिवासी बहनें मेहनती हैं। इन बहनों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य है झारखण्ड की महिला शक्ति को मैं राज्य की शक्ति बनाना चाहता हूँ।    
उन्होंने आंकड़ा देते हुए बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि विकास -4.5 था जबकि 2018-19 में यह ग्रोथ $14.29 है। यह हमारे किसानों के मेहनत का ही परिणाम है कि विगत 4 वर्षाें में कृषि विकास में 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। मैं इन किसानों से गौरवान्वित महशूस करता हूँ। हमारा उद्देश्य गरीबों के चेहरे पर मुश्कान लाना है। झारखण्ड में शुशासन लाना है पारदर्शि शासन लाना है। विकास हमारी प्राथमिकता है। एक समृद्धशाली राज्य की गोद में बसने वाली गरीबी को दूर करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की सब्जी की बहुत मांग है। किसान सब्जियों का उत्पादन करें उन्हें बाजार की चिंता नहीं करनी है। निर्यातक उद्यमी अब्दुल हमीद के अनुभव का लाभ लेते हुए उन्हें सब्जियों के निर्यात उपलब्ध कराने के लिए सरकार पहल करेगी। हमारा लक्ष्य है कि झारखण्ड की सब्जी दुनियां में जाये। 
मुख्यमंत्री में कहा कि आज झारखण्ड में लगभग 400 करोड़ का दूध बाहर से आता है। हमारे युवा सेल्फ हेल्प गु्रप के माध्यम से डेयरी फर्म बनायें। सरकार एक गाय पर 50 प्रतिशत तक सब्सीडी देगी। गांव समृद्धशाली बने। युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। संथाल परगना के हर घर में एक गाय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बेहतर सम्पर्क बनाने के लिए ई-सर्विस को ध्यानगत रखते हुए सरकार 28 लाख किसानों को निःशुल्क मोबाईल देगी। माह जनवरी से मोबाईल बंटना आरंभ हो जायेगा। 
कृषि तकनिक को बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को इजराईल भेजा गया था, जहां से वे कृषि की उन्नत तकनीक को सीख कर आये हैं। उन्होंने कहा कि ये किसान अपने अपने गांवों में छोटी छोटी बैठक कर अन्य किसानों को तकनीक बतायें। शीघ्र ही अन्य 100 किसानों को भी भेजा जायेगा। जिसमें से 50 कृषक संथाल परगना के होंगे और इनमें भी 25 महिलायें होंगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर कई कृषकों के अनुभवों को सुनने का मौका मिला। महिलायें सेल्फ हेल्फ गु्रप के माध्यम से आगे बढ़ रही हैं। अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर रही है। ये महिलायें स्वयं जागरूक हैं ये समाज में जायें और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें।
उन्होंने इजराईल से लौटे मधुबन के पाॅलिहाउस विधि से उत्पादन करने वाले कृषक नुनुलाल बेसरा को अपने विवेकानुदान मद से पचास हजार रू0 देने की घोषणा की। इसी प्रकार मशरूम की खेती करने वाली सुचिता कुमारी को इक्कीस हजार, सेल्फ हेल्प ग्रुप की इक्कीस हजार रू0 देने की घोषणा की। ये सभी कृषकों ने अपने अपने अनुभव से मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आमजनों की मांग से हम अवगत हैं पूरे राज्य में दो साल के अन्दर जितने भी जाहेर थान एवं अन्य पूजा स्थलों की चाहरदिवारी बना दी जायेगी। मधुबन गांव के नदी से लिफ्ट इरिगेशन की सम्भावना पर उन्होंने प्रतिवेदन की मांग की तथा कहा कि एक सप्ताह के अंदर चापकल का निर्माण कराया दिया जाय। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 तक झारखण्ड में कोई बेघर नहीं रहेगा। सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास अवश्य उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शिकायत मिली है कि बिजली कनेक्शन के लिए लोगों को 50 रू0 की राशि रिश्वत देनी पड़ती है। उपायुक्त इसकी जांच करें। भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मैं आम लोगों से अपील करता हूँ कि यदि कोई गरीब की योजना में रिश्वत मांगे तो तो 181 पर फोन करें। 24 घंटे के अंदर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सीधे बरखास्त किया जायेगा। 2019 तक पूरे झारखण्ड में 24 घंटे बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनके घरों में भी रौशनी हो उनके बच्चे भी पढ़ाई करें। राज्य के छः जिलों में शत् प्रतिशत बिजली पहुंच चुकी है। शीघ्र ही अन्य जिलों में भी यह कार्य पूरा हो जायेगा। पीडीएस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि राशन डीलर सचेत हो जायें। पकड़े जाने पर उन्हें जेल भी जाना होगा और दुकान भी जायेगी। हर गरीब तक अन्न पहुंचाने के आप माध्यम है, अपने दायित्व कुशलतापूर्वक निभायें। 
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कृषकों को आगामी 29 एवं 30 नवम्बर को होने वाले विश्व एग्री फुड समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी राज्य सरकार के आमंत्रण पर अवश्य आयें। इस समिट में सात देश के डेलिगेट्स आ रहे हैं। कृषि संबंधी उपकरणों की प्रदर्शनी होगी। निश्चित ही एग्रो सम्मिट से आप कृषक लाभान्वित होंगे। संथाल परगना में कृषि को बढ़ावा देना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना सुखाड़ प्रभावित है। यहां पूरा पूरा सहयोग दिया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर कृषि हेल्प लाईन पर फोन कर आप आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने संथाल परगना को राज्य का मुकुट बताते हुए कहा कि यहां के पर्यटक स्थलों को शीघ्र ही विकसित किया जायेगा। मसानजोर को विकसित किया जायेगा ताकि यह भारत के मशहूर पर्यटक स्थलों में अपना स्थान बना सके।    
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि देश की आत्मा गांव मंे बसती है। आज के युग के अनुकुल बनाने के लिए उन्हें नई तकनिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे समृद्ध बने और अपना आर्थिक विकास करें। आज लोगों को कुटीर उद्योगों के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय की युवाओं को जोड़ने के लिए पिछले दिनों लुगुबुरू में सम्मेलन का आयोजन किया गया। निश्चित ही जनजातीय युवा इससे लाभान्वित हुए होंगे। सरकार गरीबों का दुखदर्द महसूस करती है। सरकार आपके लिए आप जनता के लिए हैं। 
कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि देश में दूसरा हरित क्रांति झारखण्ड से होगा। प्रत्येक प्रखं डमें कोल्ड रूम बनाने पर सहमति प्राप्त हो गई है जो सोलर आधारित होगा। किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पम्पिंग सेट दिया जा रहा है। कृषि के साथ ही साथ पशुपालन एवं फल के उत्पादन को भी बल दिया जा रहा है। विगत 4 वर्षों से कृषि सहकारिता ग्रामीण विकास के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। इनके माध्यम से सरकार गांव के किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। अब किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ डीबीटी के माध्यम से मिलता है। हमारा प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो। 
कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि अभी कृषि पखवाड़ा मनाया जा रहा है। किसानों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे बेहतर उत्पदन कर सके।  
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका के दूरस्थ गांव मधुबन को दूसरे कृषि समागम के लिए चयन करने हेतु मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूँ। इजराईज जाकर कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां के किसान का चयन किया गया यह सम्मान की बात है। आज दुमका जिले में अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं सरकार दूरस्थ इलाके तक कार्य कर रही है।
धन्यवादन ज्ञापन जिले के उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने दिया। इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल के सभी छः जिलों के कृषि मित्र समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।    

Friday 23 November 2018

दुमका 23 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1085
24 नवम्बर 2018 को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के जामा प्रखंड के मधुबन गांव में सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए, समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी के साथ डीआईजी राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन एवं जिला प्रषासन के वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया। इस कृषि समागम में संताल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से बड़ी तादाद में कृषक भाग लेंगे। पूरी भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कृषकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टाॅल लगाये जायेंगे। योजनाओं के स्टाॅल पर पहँुचकर कोई भी व्यक्ति योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। 


Thursday 22 November 2018

दुमका 22 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1084
24 नवम्बर 2018 को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के जामा प्रखंड के मधुबन गांव में सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष ने जामा प्रखंड पहँुचकर कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कई निदेष दिये। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि इस कृषि समागम में संताल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से लगभग 2 हजार कृषक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेष दिया कि कार्यक्रम स्थल पर कृषकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था, पेयजल तथा हर जरुरी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कृषकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान कृषक से बातचीत भी करेंगे तथा कृषकों की आय में वृद्धि करने पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टाॅल लगाये जायेंगे। योजनाओं के स्टाॅल पर पहँुचकर कोई भी व्यक्ति योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।