Friday 16 November 2018

दुमका 16 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1060
राज्य परियोजना निदेषक झारखंड षिक्षा परियोजना परिषद रांची के निदेष पर 16 नवम्बर को मारिया गोरेती तिर्की, जिला षिक्षा अधीक्षक दुमका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कला उत्सव 2018 के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में किया गया। बच्चों के बीच पारंपरिक लोक कलाओं को जीवंत रखने एवं अपने संस्कृति की जानकारी प्राप्त करने के उद्देष्य से राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान जिसे अब समग्र षिक्षा अभियान के नाम से जाना जाता है, के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।
विभागीय निदेषानुसार कला उत्सव में चार विधाओं को शामिल किया गया है - गायन, वादन, नृत्य एवं चित्रकला। प्रथम दिवस गायन एवं नृत्य विधा की प्रतियोगिता करायी गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों द्वारा गायन एवं नृत्य विधा की प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम में $2 जिला स्कूल दुमका, $2 नेषनल उ0वि0 दुमका, $2 राजकीय कन्या उ0वि0 दुमका, उ0वि0 कड़हरबिल, श्रीरामकृष्ण आश्रम उ0वि0 दुमका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारी/खैरबनी, कस्तुरबा विद्यालय जामा/जरमंुडी एवं सिदो कान्हु उ0वि0 दुमका से आये 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। 17 नवम्बर को कला उत्सव 2018 में वादन एवं चित्रकला की प्रस्तुति की जायेगी। राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने हेतु सभी विधाओं में से दो-दो प्रतिभागी (एक छात्र एवं एक छात्रा) का चयन की घोषणा कल के प्रस्तुति के बाद की जायेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 22-23 नवम्बर 2018 को होगी। 
प्रतिभागियों का निबंधन एवं मंच संचालन का कार्य षिषिर कुमार घोष द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में निर्णायक के रुप में सचिव/प्राचार्य झारखंड कला केन्द्र दुमका गौरकांत झा, सदस्य क्षेत्रीय जनजातीय परिषद-सह-षिक्षक संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी, सचिव शैली सृजन उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment