Wednesday, 21 November 2018

दुमका 21 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1074
नव निर्मित मसानजोर बोट क्लब (टूरिस्ट काम्प्लेक्स) के कॉन्फ्रेंस हॉल में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा प्रेस वार्ता की गयी। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी विभागों द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिले में चल रही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की प्रगति से भी प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया। 
उन्होंने कहा कि मसानजोर को एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। बहुत ही कम बजट में इस टूरिस्ट कंपलेक्स का निर्माण किया गया है। राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा मसानजोर को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे तथा कुल बेहतरीन समय यहां व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि इस टूरिस्ट कंपलेक्स में ठहरने की उत्तम व्यवस्था है पर्यटक को एक फाइव स्टार होटल की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। वातानुकूलित एवं नन वातानुकूलित रूम , डोर मेट्री उपलब्ध है। मसानजोर में लेक व्यू डिवेलप करने का कार्य किया जा रहा है। बहुत जल्द सनसेट पॉइंट भी बनाया जाएगा ताकि पर्यटक प्रकृति की गोद में बसा मसानजोर के सन सेट को देख सकें उन्होंने कहा कि इस टूरिस्ट कंपलेक्स में ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण बहुत ही कम लागत से किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस टूरिस्ट कंपलेक्स पहुंचकर पार्टी, बर्थडे, पार्टी, शादी जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। फिशिंग प्वाइंट का भी निर्माण किया जा रहा है। जीप लाइनिंग के निर्माण की भी योजना है। उन्होंने कहा कि पर्यटक मसानजोर में कई प्रकार के स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा मसानजोर में उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि रूरल टूरिज्म को विकसित कर ही स्थानीय आय बढ़ाई जा सकती है। 24 नवंबर 2018 को मसानजोर टूरिस्ट कंपलेक्स विधिवत रूप से आम जनों के लिए खोल दिया जाएगा। 





No comments:

Post a Comment