दुमका 12 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1049
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा वे पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना कर सके इसे ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल तथा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने दुमका जिला स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौराने उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी छठ पूजा समितियों को कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाय ताकि किसी प्रकार की विपरित स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों में व्यापक व्यवस्थायें की जायेंगी। जगह जगह पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि छठ घाटों में साफ-सफाई की व्यवस्था हर हाल में बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जाय।निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment