Friday 30 November 2018

दुमका 30 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1109

वायुसेना स्टेषन सिंगारसी, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, एवं सहायक उद्योग निदेषक (रेषम), संथाल परगना, दुमका के संयुक्त तत्वाधान में वायुसेना स्टेषन सिंगारसी में तीन माह का तसर धागाकरण प्रषिक्षण प्रारम्भ किया गया, जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से संजय सेठ, अध्यक्ष झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोड, झारखण्ड राँची एवं अभिषेख झा स्टेषन कमाण्डर के द्वारा सुधीर कुमार सिंह सहायक उद्योग निदेषक (रेषम), संथाल परगना, दुमका की उपस्थिति में किया गया। इस प्रषिक्षण में बड़गामा एवं बलामी के 30 महिलाओं को प्रषिक्षित कर स्वरोजगारी बनाते हुए उनके द्वारा उत्पादित तसर धागा को भविष्य में भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा क्रय किया जायेगा ।
संजय सेठ द्वारा अपने संबोधन में कहा गया है कि ये तो अभी शुरूआत है, क्योंकि इस प्रषिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रषिक्षणार्थी पहाड़िया जन जाति के है। शेष ओर भी ग्रामीणों को मधुमखी पालन, लाह चुड़ी निर्माण एवं बाँस का सामग्री बनाने का प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षण उपरांत उनके द्वारा उत्पादित समानों का बाजार भी खादी बोर्ड उपलब्ध करायेगे। साथ ही प्रषिक्षण उपरांत आवष्यक मषीन, उपस्कर एवं उपकरण उत्पादन करने हेतु उन्हें उपलब्ध भी करया जायेंगा। संजय सेठ ने वायु योद्धाओं को सलाम किया। आप सभी देष की सीमा की सुरक्षा के साथ साथ समाजिक सुरक्षा का भी काम कर रहे है।
स्टेषन कमाण्डर अभिषेख झा ने इस कार्य के लिए खादी बोर्ड एवं सहायक उद्योग निदेषक (रेषम ), संथाल परगना, दुमका की बहुत प्रषंसा की। 
कार्यक्रम में वायुसेना के सभी अधिकारीगण, प्रषिक्षण के नोडल पदाधिकारी पी0 के गुप्ता, अग्र परियोजना पदाधिकारी  मो0 नईम उद्दीन, परियोाजना पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment