Saturday, 10 November 2018

दुमका 10 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1044
झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर 2018 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। समाहरणालय सभागार में इस संबंध में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभाग अपना अपना स्टाॅल लगायें ताकि लाभुकों को सरकारी की योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम स्थल पर मिल सके। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जायेगा। उन्होने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने वाले योजनाओं की सूची जल्द से जल्द तैयार कर लें। इस अवसर पर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के माध्यम से परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया जायेगा। इस दौरान जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, उज्जवला योजना जैसे अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभ दिया जायेगा, साथ ही प्रखंड स्तर पर भी स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा लाभुकों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि अनाबद्ध निधि से किये गये योजनाओं की सूची तैयार कर लें ताकि जिला स्तर से इसका उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को निदेश दिया कि कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा स्टाॅल लगाये जायें तथा श्रम विभाग द्वारा लाभुकों को लाभ दी जाय। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश तथा सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment