Saturday 10 November 2018

दुमका 10 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1040
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तात्वावधान मे विश्व विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर दुमका सदर प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशान्त कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आमलोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है, ताकि हासिये पर रह रहे लोगों तक सीधा लाभ पहुँच सके। आपसबो को जागरुक होकर अपने अधिकार के लिए पहल करने की जरुरत है। उन्होने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्याकलापों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सह अधिवक्ता मध्यस्थत कुमार प्रभात ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ एवं विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। वही नालसा के निदेश पर विधिक सहायता आपके द्वार डोर टू डोर कैंपेन की भी विधिवत शुरुआत की गई। डोर टू डोर कैंपेन जिले के दुमका, रामगढ एवं जरमुंडी प्रखंड में एक साथ शुरु की गई है। दुमका सदर प्रखंड के रामपुर गांव मे इसकी विधिवत शुरुवात प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार ने की और खुद ही लोगो के घर घर जाकर उनकी जरुरतों एवं शिकायतो को सुना। इस पर सचिव ने ग्रामीणो से एक सामुहिक आवेदन मुखिया के अग्रसारण के साथ प्राधिकार के कार्यालय मे पीएलभी के माध्यम से भेजवाने को कहा। इस अवसर पर रामपुर पंचायत की मुखिया सालोमती टुडू, वार्ड सदस्य, जल सहिया, पारा लिगल वोलेन्टीयर राजेश कुमार, उत्तम कुमार दास, मीलू रजक, कैलाश, प्राधिकार के सहायक विष्णुपद शिट एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment