Tuesday, 6 November 2018

दुमका 06 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1031

दुमका प्रखंड के पंचायत सचिवालय हरिपुर में सूचना जनसम्पर्क विभाग दुमका के द्वारा प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। सूचना जनसम्पर्क विभाग के कर्मी ने सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीणांे को बताया। ग्रामीणों को प्रदर्शनी शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज के प्रावधान के संबंध में बताया गया।  आहर्ता पूरी करने वाला प्रत्येक लाभुक किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से यह लाभ ले सकते हैं। 
ग्रामीणों को शौचालय उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उपस्थित ग्रामीणों के बीच पम्पलेट, पुस्तिका अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की इस तरह के आयोजन से सरकार के योजनाओं के सम्बंध में उन्हें जानकारी मिली और उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसे आयोजन बारबार किये जायें। प्रदर्शनी में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रदर्शनी के दौरान ग्रामीणों को एलईडी वाहन के माध्यम से भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया।




No comments:

Post a Comment