Tuesday 27 November 2018

दुमका 27 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1095
दिनांक 26 नवंबर 2018 सोमवार को उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में बालू घाटों के संचालन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार ने निदेष दिया कि ग्रेड 1 बालू घाटों से बालू का उठाव समिति की देख रेख में की जाय। उक्त बालू घाटों से बालू उठाव पर नजर रखने के लिए प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया गया है। प्रखंड स्तर पर संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल निरीक्षक सदस्य के रुप में होंगे वहीं पंचायत स्तर पर पंचायत के मुखिया, संबंधित पंचायत के उप मुखिया समिति के सदस्य के रुप में होंगे। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि अवैध रुप से ग्रेड 1 बालू घाटों से बालू उठाव करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। ग्रेड 1 बालू घाटों में अंचल जामा के कुमार दुधानी नाला, टेपरा नदी, बेलकुपी  नदी, भूरभूरी नदी, शामिल है। अंचल दुमका में बड़तली पंचायत के ब्राम्हणी जोरिया (मुरगाबनी), षिकारीपाड़ा अंचल में द्वारका नदी, रामगढ़ अंचल में मोतिहारा नदी, धोबई नदी, भूरभूरी नदी, बासलोई नदी शामिल है। उपायुक्त मुकेष कुमार ने निदेष दिया कि उक्त बालू घाटों से बालू का उठाव सरकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण जैसे सरकारी योजनाओं के लिये हो। स्थानीय लोग भी अपने कार्य के लिये भी बालू का उठाव कर सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि बालू के परिवहन के लिये ट्रेक्टर का उपयोग किया जाय। बालू के उठाव के लिये मषीन का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में न किया जाय साथ ही उक्त बालू घाटों से बालू का उठाव कर उसका भंडारण न किया जाय इसे सुनिष्चित करें। प्रत्येक 100 सीएफटी बालू उठाव के लिये 100 रुपये देने होंगे। उन्होंने निदेष दिया प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर गठित समिति पूरे पारदर्षिता के साथ इसकी मोनेटरिंग करें।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी दुमका, अंचल अधिकारी जामा, अंचल अधिकारी षिकारीपाड़ा, अंचल अधिकारी रामगढ़ उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment