Saturday, 17 November 2018

दुमका 17 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1064
डीआरडी सभागार में निदेषक लेखा प्रषासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दिलेष्वर महतो की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री आवास योजना 14वां वित्त की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत-प्रतिषत शौचालय का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा करने का निदेष दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत-प्रतिषत प्रथम किस्त का हस्तांतरण करने तथा प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को द्वितीय किस्त का हस्तांतरण दिनांक 20 नवम्बर तक करने का निदेष दिया। 15 दिसम्बर तक 8887 आवासों को ढलाई करने तथा सामग्री उपलब्ध कराने का निदेष दिया। एसईसीसी डाटा में छुटे हुये योग्य लाभुकों का नाम 30 नवम्बर तक पंजीकरण करने तथा लाभुकों को जागरुक कर आवास निर्माण कराने का निदेष दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के लाभुकों को 31 दिसम्बर 2018 तक वर्ष 2017-18 के लाभुकों 31 जनवरी 2019 तक तथा वर्ष 2018-19 के लाभुकों को 31 मार्च 2019 तक पूर्ण कराने का निदेष दिया।
इस अवसर पर निदेषक एनएपी विनय कुमार सिंकू, अपर समाहत्र्ता इंदु गुप्ता, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, पीएमवाई्रजी जिला समन्वयक, जिला प्रषिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक पीएमवाईजी एवं जिला समन्वयक एसबीएम(जी) आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment