दुमका 05 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1022
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दीपावली एवं छठ पर्व शांति एवं सोहार्दपूर्वक मनाने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय दुकानदार अस्थायी दुकान लगाकर पटाखों की बिक्री करते हैं। पटाखों की सामग्री अत्यन्त ही ज्वलनशील होते हैं, जो हल्के दबाव अथवा ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से तुरंत जल जाते हैं। किसी एक की लापरवाही के कारण आग तेजी से फैलते हुए आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकता है, जिससे जान-माल की काफी क्षति पहुंच सकती है। इस क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेष दिया कि सभी थानों के वायरलेस सेट दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रत्येक घंटा पर खोलने की व्यवस्था हो। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अतिरिक्त बल एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं वाहन की व्यवस्था रखी जाए। त्यौहार के अवसर पर यह सुनिष्चित किया जाए कि अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार ही पटाखा की ब्रिक्री करें। उन्होंने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भी एक्टिव मोड में रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धारा 107, 144, 110 आदि के तहत कार्रवाई करना डीजे/साउंड सिस्टम निर्धारित मापदंड के अनुसार 10.00 बजे रात्रि तक ही बजाने एवं पटाखे छोड़ने हेतु समय निर्धारित किए जाए। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक दुमका से समन्वय स्थापित कर मार्ग निर्धारण एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने दीपावली के दौरान जिले में सभी संवेदनशील स्थलों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया है। उन्होंने त्यौहार के दौरान अवैध रूप से संचालित शराब भट्टी दुकानों की विशेष छापेमारी करने का निर्देष दिया। शहर के सभी मुख्य मार्ग छठ घाटों आदि स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया है। दीपावली एवं छठ के दौरान अग्निशमन दस्ता को भी एक्टिव मोड में रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपने अपने प्रखंडों में गणमान्य व्यक्ति आदि के साथ शांति समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए, साथ ही दिवाली एवं छठ पर्व के दौरान स्वयं भ्रमणषील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखें।
No comments:
Post a Comment