Sunday, 4 November 2018

दुमका 04 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1018
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने सभी  प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के गांव का सर्वेक्षण कर प्रखंड में सुखाड़ से संबंधित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से मुख्यालय में जमा करायें। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से सभी मुखिया अपने संबंधित पंचायत के एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय को गोद लेकर उसे आदर्श के रूप में विकसित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षार्थी के लिए कौनक्वेस्ट- 2019 कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। इसके तहत विद्यार्थी को नोट्स आडियो विजुअल फोरमैट में उपलब्ध कराया जाएगा तथा प्रत्येक विद्यालय में इसकी तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग दुमका द्वारा जिला के 46 पंचायतों के 146 गांव का चयन सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।  गांव में मनरेगा से सिंचाई कूप तथा भूमि संरक्षण के लिए संबंधित विभागों से तालाब आदि सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान उन्होंने अधिकरियों को और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।

No comments:

Post a Comment