Monday, 12 November 2018

दुमका 12 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1048
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को लक्खीकुण्डी स्थित पार्क का निरीक्षण किया और पार्क में बोटिंग सुविधा की शुरूआत की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर बोटिंग कर सकता है। उन्होंने कहा कि बोटिंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क में लाईफ जैकेट की भी व्यवस्था की गई है। पार्क में आने वाले लोगों को एक बेहतर माहौल मिले इस दिशा में और भी कई कार्य किये जा रहे हैं। पार्क को एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए ब्लूपिं्रट तैयार किये गये हैं। बहुत जल्द और भी कई सुविधायें पार्क में उपलब्ध होंगे। पार्क के सौन्दर्यीकरण का भी कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व कोई भी गलत कार्य पार्क में ना कर सकें। इसे ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित अधिकारी को पीसीआर वैन को निरीक्षण हेतु लगाने का निदेश दिया गया है। 



No comments:

Post a Comment