Saturday 3 November 2018

दुमका 03 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1014
जिले में अल्प वृष्टि के कारण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले में वर्षापात की स्थिति अत्यंत ही कम हुई है। जिसके कारण जिले में अपेक्षाकृत फसल का आच्छादन अत्यंत ही कम हुआ है एवं जितने  भू भाग आच्छादित हुए हैं उनमें भी अल्प वृष्टि के कारण काफी क्षति पहुंची है। ऐसी स्थिति में जिले में सुखाड़ की गंभीर स्थिति बन गई है। विशेषकर पूर्णतः कृषि पर निर्भर कृषकों को अल्प वृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काम के अभाव में किसान पलायन ना करें। इसके लिए मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन का कार्य किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी लाभुकों को नियमित रूप से पेंशन का भुगतान हो एवं नए अहर्ताधारियों को तत्काल पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि अल्प वृष्टि के कारण गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए अभियान चलाकर ग्राम में खराब पड़े चापाकल को तत्काल मरम्मत कराया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से लाभुकों को खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की पंचायतवार फसल क्षति का आकलन कर समेकित प्रतिवेदन दिनांक 7 नवंबर 2018 तक निश्चित रूप से डीआरडीए कार्यालय को समर्पित करें।

No comments:

Post a Comment