Saturday 10 November 2018

दुमका 10 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1039
प्रखंड कार्यालय, दुमका के सभागार में डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए गए।
प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआरडीए निदेशक ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, कोई जरूरत मंद योजनाओं से वंचित न रह जाये  इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में कहा कि लाभुकों को कोई भी बिचैलिया परेशान न करे इसका ध्यान रखा जाए तथा अगर लाभुक से पैसे मांगने की शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई की जाय। बैठक में उन्होंने प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को शौचालय के उपयोग हेतु जागरूक करने की जरूरत है। शौचालय निर्माण हो जाने के उपरांत भी लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने और भी कई योजनाओं की समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, स्थानीय मुखिया के साथ प्रखण्ड स्तर के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment