Monday 26 November 2018

दुमका 26 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1092
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की घोषणा की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये इस घोषणा के साथ ही आदर्ष आचार सहिंता लागू हो गया है। दुमका जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 में कुल 108 रिक्त पदों पर मतदान किया जायेगा। जिसे ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेष कुमार के द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 लागू की गई है।  इसके तहत पाँच या पाँच से अधिक नामांकन के समय निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय एवं पोलिंग बूथ से 100 मीटर के अंदर एकत्रित नहीं होंगे न ही नजायज मजमा लगाएंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो व्यक्तियों को निर्वाचन कार्यालय में लाएंगे। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक हथियार, लाठी, भाला, गड़ासा, तीरकमान तथा किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर नहीं चलेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। कोई भी अभ्यर्थी अथवा उनके समर्थकों द्वारा कोई उत्तेजक अथवा सांप्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी प्रकार की सभा के आयोजन हेतु निर्वाचित पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। लाॅउडीस्पीकरों के प्रयोग प्रचार वाहन हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment