Thursday, 15 November 2018

दुमका 15 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1054
इंडोर स्टेडियम दुमका में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। जेएसएलपीएस दुमका द्वारा 6 लाभुकों के बीच क्रेडिट लिंकेज फण्ड के तहत राषि दिया गया। जिला मत्स्य विभाग के द्वारा वेद व्यास योजना के तहत 5 लाभुकों के बीच को घर की चाभी दी गयी, जिला सहकारिता विभाग के द्वारा फसल बीमा योजना के तहत 4 लाभुकों के बीच राषि दी गयी। जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा 12 लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्षन का वितरण किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लाभुकों के बीच राषि दिया गया। जिला अग्रणी बैंक दुमका द्वारा मुद्रा योजना के तहत 6 लाभुकों के बीच राषि दिया गया, पीएमईजीपी के तहत 6 लाभुकों के बीच राषि दी गयी, अग्रणी बैंक दुमका द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तहत 1 लाभुकों के बीच राषि दी गयी। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका द्वारा इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंषन योजना के तहत 1 लाभुक को राषि दी गयी, राज्य विधवा सम्मान के तहत 7 लाभुकों के बीच राषि दिया गया। राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन के तहत 3 लाभुकों के बीच राषि दी गयी। इंदिरा गांधी विधवा पेंषन योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच राषि दी गयी । राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के तहत 5 लाभुकों बीच राषि दी गयी। जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र दिया गया। स्वास्थ्य विभाग दुमका द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत 5 लाभुकों के बीच राषि दिया गया, स्वास्थ्य विभाग दुमका द्वारा टीवी मरीज सहयता राषि के तहत 5 लाभुकों के बीच राषि दिया गया, स्वास्थ्य विभाग दुमका द्वारा कालाजार रोगी प्रोत्साहन राषि के तहत 2 लाभुकों के बीच राषि दिया गया। श्रम विभाग दुमका द्वारा साईकिल सहायता योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच राषि दिया गया। श्रम विभाग दुमका द्वारा श्रमिक औजार किट सहायता योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच किट वितरण किया गया। श्रम विभाग दुमका द्वारा पारिवारिक पेंषन योजना के तहत 1 लाभुक के बीच राषि दी गयी। श्रम विभाग दुमका द्वारा झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहा0 योजना के तहत 1 लाभुक के बीच 1 लाख की राषि दी गयी। श्रम विभाग दुमका द्वारा मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच राषि दी गयी, श्रम विभाग दुमका द्वारा मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति सहायता योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच राषि दी गयी। जिला कृषि विभाग दुमका द्वारा साॅयल हेल्थ कार्य वितरण के तहत 5 लाभुकों के बीच राषि दी गयी। कौषल विकास के तहत 5 छात्रा-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही 10 छात्र-छात्राओं को आॅफर लेटर दिया गया।




No comments:

Post a Comment