दुमका 22 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1076
दुमका जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण के उद्देष्य से उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेष दिया कि हर घर बिजली पहँुचाने के कार्य में और तेजी लायें। कोई भी घर न छूटे इसे सुनिष्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध तरीके से कार्य को करें ताकि तय समय सीमा में हर घर तक बिजली पहुँच सके। राज्य सरकार हर घर तक बिजली पहँुचाने के लिये कृत संकल्पित है। इस क्रम में दुमका जिले में भी यथाषीघ्र आवष्यक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेषानी होती हो तो इसकी सूचना उचित माध्यम से जिला प्रषासन को दी जाए। कार्य किसी कीमत पर न रुके इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सौभाग्य योजना चलायी जा रही है। इस योजना का लाभ योग्य लाभुकों को मिले यथाषीघ्र सुनिष्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष के साथ एनसीसीएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment