Thursday, 15 November 2018

दुमका 15 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1055
इंडोर स्टेडियम दुमका में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संताल परगना के आयुक्त भगवान दास ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर संताल परगना आयुक्त भगवान दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण जिला वासियों को स्थापना दिवस 2018 की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना से लेकर आजतक में जिले के विकास की गति का प्रवाह निर्बाध रुप से जारी है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमलोगों ने विकास की नई मंजिलों को तय किया है। दुमका ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल आबादी वाला जिला है, जहाँ कि आधी संख्या आबादी के जीवीकोपार्जन का साधन कृषि है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति के कारण हमारे जीवन स्तर में परिवर्तन हुआ है। विगत् एक वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दुमका जिला में  प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवास हेतु 1,20,000 रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आबादी के पलायन पर रोक के लिए गाँवों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा योजना चलाई जा रही है। अबतक कुल 1,84,505 जाॅब कार्ड लाभुकों को दिया गया है। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण एक अति महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत इस वर्ष 55,341 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं में अति महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत की शुरुआत की गई है। कलाजार, मलेरिया, टीवी आदि रोगों के उन्मुलन हेतु विषेष प्रयास किये जा रहे है। मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एम0आर0 (मिजिल्स रुबेला) कार्यक्रम के अंतर्गत मातृ षिषु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देष्य से टीकारण अभियान चरणबद्ध तरीके से संचालित किया गया है। समाज कल्याण गर्भवती माताओं, षिषु एवं किषोरियों के स्वास्थ्य संवर्द्धन हेतु पोषण माह का संचालन किया गया है। इसे जन आन्दोलन में परिणत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिला के कोने-कोने में प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में विष्व प्रसिद्ध बाबा बासुकिनाथ मेला का सफल आयोजन सम्पन्न कराया गया, जिसमें लगभग तीस लाख श्रद्धालु अपनी आस्था का जलार्पण किये है। मसानजोर स्थित टूरिस्ट काॅम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो गया है और निकट भविष्य में इससे पर्यटन के लिए खोल दिया जाएगा। इस कंपलेक्स में बच्चों के मनोरंजन हेतु चिल्ड्रन पाकर्, खेल अभिरुचि वाले पर्यटक पर्यटकों के लिए बिल्यर्डस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कोर्ट आदि की व्यवस्था, ओपन ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट, वाटर वोट/स्कूटर एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। ग्राम स्वराज अभियान एवं आदिवासी जन उत्थान अभियान ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने हेतु एवं लक्षित ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं को शत प्रतिशत उपलब्ध कराने हेतु ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दुमका जिला के 206 गांव में उज्जवला योजना, उजाला योजना, मिशन इंद्रधनुष एवं वित्तीय समावेशन आदि की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया। इस वर्ष खरीफ के मौसम में 4100 क्वींटल धान का बीज 50 प्रतिषत अनुदान पर 7500 किसानों के बीच वितरित किया गया। स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब लोग स्वस्थ हो। खेल स्वास्थ्य एवं भाईचारा को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है। दुमका जिला में खेल प्रेमियों की बहुवायत होने से विभिन्न प्रकार के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ी है। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में दुमका जिला की टीम ने जोनल स्तर पर सफलता प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के युवक/युवती को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब तक कुल 900 युवक/युवातियों को प्रशिक्षित किया गया है। दुमका जिला में विभिन्न गतिविधियों पर इनोवेषन के कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक प्रखंड के 1 गांव को आदर्श ग्राम के रूप में चिन्हित करते हुए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है एवं लोगों के जीवन स्तर में मूलभूत परिवर्तन के लिए व्यवहार में परिवर्तन की दिशा में जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड शिकारीपाड़ा पंचायत मुड़ायम के ग्राम बालीजोर में जनजातीय समूह की महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु सामूहिक प्रयास प्रारंभ किया गया। इसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बाली फुटवेयर (चप्पल, जूता) के निर्माण के लिए 1000 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया। बाली फुटवेयर के मुख्यालय के रूप में 50 लाख लागत के भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो प्रगति पर है। जरमुंडी प्रखंड के बेदिया ग्राम में स्वयं सहायता समूह की 300 महिलाओं को लक्षित करते हुए अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु अगरबत्ती निर्माण में प्रयोग होने वाले मशीनों का क्रय कर बेदिया में स्थापित किया गया है।  शगुन सुतम स्वयं सहायता समूह की 300 महिलाओं को वस्त्र निर्माण के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक मशीनों का क्रय किया गया है। दुमका प्रखंड के ग्राम बाबुपुर, जामा प्रखंड के ग्राम थानदार डुमरिया एवं काठीकुंड प्रखंड के ग्राम नारगंज में सिलाई केंद्र की स्थापना कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। दुमका प्रखंड के राजबांध पंचायत को मछली पंचायत के रूप में चयनित किया गया। पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध सैकड़ों की संख्या में तालाबों में मछली पालन के लिए किसानों को प्रशिक्षण प्रदान कर व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। काॅनक्वेस्ट 2018 वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा में दुमका जिला का परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार हेतु इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश में गरीबी परिवार के गृहिणियों के स्वास्थ्य एवं वातावरण में प्रदूषण में कम करने के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को झारखंड राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने एवं सभी चिन्हित लाभुकों को घरेलू गैस निशुल्क मुहैया कराने हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध है। लाभुक को एक सिलेंडर एक चूल्हा रेगुलेटर कनेक्शन सहित निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस क्रम में इस जिले में अभियान के तहत कुल एक मुष्त 51000 उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन चुल्हा सहित उपलब्ध कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को विद्युत संबंधी उपलब्ध कराने हेतु तीव्र गति से ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिला के 1079 गांव पूर्ण विद्युतीकरण हो गए हैं। जिनमें 17521 परिवार को बिजली का कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है। इस क्रम में 434 किलोमीटर एल0टी0 लाईन का विस्तार किया गया है एवं 48 किलोमीटर 11 के0भी0ए0 लाईन का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाया गया था। साथ ही इस दौरान इंडोर स्टेडियम दुमका के परिसर में संबंधित विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया गया था।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा विद्यालय के बैंड एवं पारंपारिक रीति रिवाज से किया गया।

No comments:

Post a Comment