दुमका 08 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1035
दुमका जिला प्रशासन भी जिले में खेलकूद गतिविधियों के विकास हेतु कृत संकल्पित है। विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन विविध प्रकार के आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास कर रही है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मंगलवार को देर शाम दुमका के इंडोर स्टेडियम में पुनर्निर्मित बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 2019 में दुमकावासियों को खेल क्षेत्र में दो नई सौगातें मिलेंगी। इससे पूर्व उन्होंने लखीकुंडी स्थित वाटर पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तथा दूसरा लॉन टेनिस कोर्ट लखीकुंडी स्थित वाटर पार्क में बनाया जायेगा।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने जिला प्रशासन द्वारा जिले में खेलकूद गतिविधियों के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 1993 में निर्मित दुमका इन्डोर स्टेडियम में आज तक बैडमिंटन कोर्ट में ऐसी अभूतपूर्व प्रकाश की व्यवस्था कभी नहीं थी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश सिंह, एएसपी अभियान आरसी मिश्रा, जिला खेलकूद पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, विजय सोनी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, कराटे प्रशिक्षक जयराम शर्मा, बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद अकबर, आकाश मंडल, अनुराग झा, सुधांशु, राज ढ़ीबर, प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुनील, मधुसूदन, श्याम एवं अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment