Saturday 3 November 2018

दुमका 03 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1016
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य  अधिकारी के साथ शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) कलेक्शन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) कलेक्शन में तेजी लाने का निदेश दिया। लक्ष्य निर्धारित कर शौचालय निर्माण का कार्य करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर  एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने को कहा तथा और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो उसका समाधान त्वरित करें। आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें। अपने स्तर से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें अगर फिर भी समस्या का समाधान नही हो पाता है तो  इसकी सूचना मुझे दें लेकिन कार्य किसी कीमत पर बाधित न हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब भी लगभग 50 हजार ऐसे शौचलय हैं जिनका यूसी कलेक्शन का कार्य नही हो पाया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द यूसी कलेक्शन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा यूसी कलेक्शन के साथ फोटो अपलोड कार्य को भी मिशन मोड में करें। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे पंचायत जहां से यूसी प्राप्त नही हो रहा है वैसे पंचायतों के पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उन्हें उचित निदेश दिया जाय। पंचायत सचिव या पंचायत प्रभारी ही यूसी कलेक्शन का कार्य करे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने निदेश दिया कि वैसे शौचलय जिसके निर्माण के लिए पैसे दिए जा चुके हैं ,15 से 20 दिनों में वैसे शौचालय का निर्माण हो जाये इसे सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग के अधिकारियों एवं उपस्थित अधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। बैठक में उन्होंने प्रखंडवार स्लीप बैक शौचालय की भी समीक्षा की एवं कई निदेश दिए।
बैठक में एनएपी निदेषक विनय कुमार सिंकू, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी, जिला एवं प्रखंड के कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment