Thursday 29 November 2018

दुमका 29 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1104

रांची स्थित खेलगाँव में हो रहे 29 और 30 नवंबर को आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 के दौरान दुमका जिला द्वारा कृषि के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रदर्षनी लगायी गई है। इस स्टाॅल का षीर्षक ‘‘रसायनिक खेती से जैविक खेती की ओर‘‘ है। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दुमका जिला द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन किया। माननीय मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्र में जिला में हो रहे कार्यों की खूब प्रषंसा की। स्टाॅल में मुख्यतः जेएसएलपीएस के महिला समूह के द्वारा दुमका जिला में किये जा रहे जैविक खेती की प्रदर्षनी लगायी गई है। दुमका के प्रगतीषील किसानों के सफलता की कहानी स्टाॅल के माध्यम से लोगों को बतायी जा रहा है। रसायन रहित बीचरा तैयार करने की विधि स्टाॅल के माध्यम से लोगों बताया जा रहा है, साथ ही बीचरा तैयार करने की प्रदर्षनी भी लगायी गई है। पशुपालन, उद्यान एवं कृषि के क्षेत्र में जिले की वर्तमान स्थिति को प्रदर्षनी के माध्यम से बताया जा रहा है। साथ ही इस स्टाॅल के माध्यम से बासुकिनाथ धाम में अर्पित बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित बासुकि अगरबत्ती तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रषासन के द्वारा महिला सषक्तिकरण की दिषा में कई सारे कार्य किये जा रहे है। बासुकि अगरबत्ती महिला सषक्तिकरण की दिषा में एक अनूठा पहल है। जरमंुडी प्रखंड के बेदिया गांव में इस अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। अगरबत्ती निर्माण कर महिलाऐं आर्थिक रुप से सषक्त हो रही है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने बासुकि अगरबत्ती के बारे में स्टाॅल में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की।
स्टाॅल में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, आत्मा निदेशक देवश कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी ओम् प्रकाश चौधरी, जेएसएलपीएस के डीपीएम उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment