Friday 16 November 2018

दुमका 16 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1058
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में डीआरडीए निदेशक, प्रखंड समन्वयक एवं जिला समन्वयक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने इस योजना के तहत अबतक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हो रहे आवास के प्रथम किस्त की राशि 20 नवंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों को भेज दी जाए। 30 नवंबर तक दूसरे किस्त की राशि लाभुक को दी जाए तथा 1 माह के अंदर आवास के ढलाई का कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि वेंडर से संपर्क कर ईंट भट्ठा लगाने का कार्य किया जाए ताकि आवास निर्माण के लिए ईंट हमेशा उपलब्ध रहे। इस दौरन उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी प्रकार की कठनाई आती हो तो इसकी सूचना उचित माध्यम से दी जाय। विकास कार्य मे किसी प्रकार से रुकावट न आये इसे सुनिश्चित किया जाय।
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने निदेश दिया कि हड़ताल पर जाने वाले मनरेगा कर्मियों को सामूहिक अवकाश की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, साथ ही जितने भी मनरेगा कर्मी आज से पूर्व भी हड़ताल पर गए हैं उन्हें नो वर्क नो पे पर रखा जाएगा तथा सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निदेश के अनुरूप उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मनरेगा एवं डीआरडीए द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

No comments:

Post a Comment