Thursday, 22 November 2018

दुमका 22 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1079
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों यथा दुमका सदर से 74, मसलिया से 43, जामा से 39, जरमुंडी से 16, षिकारीपाड़ा से 59, रानेष्वर से 38, काठीकुण्ड से 41, रामगढ़ से 46, सरैयाहाट से 89 अब तक कुल 445 लाभुकों को लाभ दिया गया है। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्याक्ता के विवाह के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। यह सहायता सामूहिक विवाह में ही दी जाती है। इसकी शर्त यह है कि कन्या द्वारा विवाह की निर्धारित आयु (18 वर्ष) पूरी कर ली गयी हो। पूर्व में इसके तहत 6500 रूपये की सहायता कन्या की गृहस्थी की व्यवस्था के लिये तथा एक हजार रूपये सामूहिक विवाह आयोजन के खर्चे की पूर्ति के लिये दी जाती थी। अब इस राशि को बढ़ाकर दस हजार रूपये कर दिया गया है। इसमें नौ हजार रूपये कन्या की गृहस्थी के लिये और एक हजार रूपये सामूहिक विवाह आयोजन खर्च के लिये है।

No comments:

Post a Comment