Thursday 22 November 2018

दुमका 22 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1078
लक्ष्मी लाडली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में दुमका जिला के सभी 10 प्रखंडों यथा दुमका सदर से 119, मसलिया से 66, सरैयाहाट से 31, रामगढ़ से 56, जामा से 66, शिकारीपाड़ा से 18,  काठीकुंड 45 ,रानेश्वर से 56, जरमुंडी से 34 ,गोपीकांदर से 31 अब तक कुल 522 मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के आवेदनों की स्वीकृति दी गई है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने बताया कि लक्ष्मी लाडली योजना बेटियों को सषक्त बनाने के उद्देष्य से सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। बालिका शिक्षा की कमजोर स्थिति, बेटियों की जल्दी विवाह देने की प्रवृत्ति जैसी समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत की गयी। झारखंड राज्य के प्रत्येक परिवार में संस्थागत प्रसव से उत्पन्न प्रथम पुत्री अथवा द्वितीय पुत्री या दोनों पुत्री के नाम से जन्म के वर्ष से लगातार 5 वर्षों तक प्रतिवर्ष 6000 रुपये की दर से यानी कुल 5 वर्षों में 30000 डाक जमा योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा विनियोग किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से बालिका की कक्षा 6 में प्रवेश करने पर दो हजार का एकमुश्त भुगतान बालिका को होगा। बालिका की कक्षा 9 में प्रवेश करने पर बालिका को एकमुश्त 4000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। बालिका की कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पर 7500 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं 11वीं तथा 12वीं में उपरोक्त के अतिरिक्त किसी भी अन्य योजनाओं से प्राप्त सुविधाओं के अलावा प्रति माह 200 रुपये के स्कॉलरशिप का भुगतान बालिका को इस मद से किया जाएगा। बालिका की आयु 21 वर्ष होने तथा 12वीं परीक्षा में सम्मिलित हो जाने पर लगभग 108000 का एकमुश्त भुगतान बालिका को किया जाएगा।  इस  शर्त पर कि बालिका का विवाह उसके 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने पर हुई हो। 

No comments:

Post a Comment