दुमका 10 नवम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1045
15 नवम्बर 2018 को जिले को हर हाल में ओडीएफ घोषित करना है। सभी संबंधित अधिकारी शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का कार्य करें। ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने से निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में कही। उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त वरूण रंजन प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्नवयक, जिला समन्नवयक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के कलेक्शन का कार्य मिशन मोड में करने की जरूरत है। उन्होने सभी संबंधित अधिकारी से कहा कि निर्माणाधीन शौचालय को जल्द से जल्द पूरा किया जाय साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी टोला गांव के लाभुक शौचालय निर्माण योजना से वंचित ना रहे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसी भी योजना के लाभुक से लाभ दिलाने के नाम पर किसी प्रकार की राशि वसूली ना जाय इसे सुनिश्चित करें। बिचैलियों को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का कार्य करें। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में कार्य की जाय। सरकार की योजना लोगों को दिखाई दे। शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली 12 हजार की प्रोत्साहन राशि सीधे लाभुक तक पहूँचे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मुखिया, पंचायत सेवक के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायें। शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना हो। पंचायत के मुखिया भी यह सुनिश्चित करें कि कोई जरूरतमंद लाभुक शौचालय निर्माण से वंचित ना रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करें। पारदर्शाी तरिके से कार्य करने की जरूरत है तभी लोगों का विश्वास सरकार तथा जिला प्रशासन पर बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment