दुमका 05 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -804
आपका घर आपके दरवाजें पर खत्म नही, शुरु होता है...
- श्रीमती राजेष्वरी बी, उपायुक्त दुमका
दुमका की उपायुक्त राजेष्वरी बी ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। स्वच्छ समाज-स्वस्थ्य समाज से ही हम एक सषक्त राज्य समृद्ध देष की कल्पना कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोग जागरुक हुए है। लेकिन अब भी इस दिषा में हर एक नागरिक को कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि अपने घर की तरह अपने शहर को भी स्वच्छ रखें। कुड़े को कूड़ेदान में ही डालें। सभी दुकनदार अपनी दुकान के आगे सुखे एवं गीले कचड़ा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखे तथा लोगों से कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि आपका घर आपके दरवाजें पर खत्म नही, शुरु होता है, इसे समझे तथा अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने का कार्य करें।
No comments:
Post a Comment