Monday 8 July 2019

दुमका 08 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0829

भव्य बनाया जाएगा मयूराक्षी कला मंच...
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के हर सुख सुविधाओं का ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उसी क्रम में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु मयूराक्षी कला मंच को इस वर्ष और भी भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। एक से बढ़कर एक कलाकार श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे। मयूराक्षी कला मंच के बेहतर लाइटिंग की जाएगी। सुबह से लेकर देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय रहेगा।

प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु मयूराक्षी कला मंच बहुत बी बेहतरीन साबित हुआ है ।श्रद्धालु अपनी थकान को दूर करने यहां पहुचते बैन तथा भक्ति गीतों पर खूब थिरकते हैं। कला मंच को पूरी तरह से सीसीटीवी के निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही रात्रि में यह कला मंच श्रद्धालुओ के आवासन के लिए उपलब्ध होगा।हवादार एवं रौशनी युक्त इस कला मंच को बनाया जाएगा ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के समाप्त होते ही श्रद्धालु यहाँ विश्राम कर सके ।

No comments:

Post a Comment