Wednesday 10 July 2019

दुमका 10 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0852
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में बेसलाइन सर्वे हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम सिंहटूटा प्रखंड मसलिया के अभिसरण समिति के सदस्यों एवं संबंधित कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण मुखिया विणा कुमारी मरांडी की अध्यक्षता के  कराया गया।। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम मसलिया श्री संजय कुमार द्वारा प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी एवम सभी संबंधित पदाधिकारी एवम कर्मियों को निर्देश दिया कि चयनित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सिंहटूटा एवम आस्ताजोरा में सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए एवम बेसलाइन सर्वे निर्धारित समय मे पूर्ण कराया जाए । 
सरकार द्वारा निर्धारित 10 संकेतक सूचकांक पर ग्राम एवम परिवार स्तर का  बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जाना है जो निम्न है-
1. पेयजल एवम स्वछता 2. स्वास्थ्य एवं पोषण 3.ग्रामीण सड़क एवम आवास 4. बिजली एवम स्वच्छ ईंधन 5. शिक्षा 6. समाज सुरक्षा 7.कृषि पद्धिति 8. डिजीटलीकरण 9. आजीविका एवम कौशल विकास एव 10. वित्तीय समावेशन ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी नाजिर हेंब्रम,  सौरभ प्रसाद यंग प्रोफेशनल, अभिसरण समिति के सचिव जयदेव दास, ग्राम प्रधान नवल किशोर मंडल एवम अभिसरण समिति के सभी सदस्य,  प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारी एवम कर्मियों, जेवसवलवपीवसव के कर्मी, पंचायत सचिव जनार्दन मंडल, सखी मंडल के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया ।  



No comments:

Post a Comment