Thursday 11 July 2019

दुमका 11 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0853
श्रावणी मेला के दौरान सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष निगरानी...
दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। सोशल मीडिया सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सोशल। मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान करने का सबसे सरल माध्यम बन चुका है। सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति व्यक्त करने की स्वतंत्रता है लेकिन गलत अफवाह भरी सूचनाओं को प्रसारित करने की छूट नहीं है। कई बार गलत सूचनाओं के संप्रेषण से शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना बनी रहती है। कुछ शरारती अथवा असामाजिक तत्व सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से वीडियो क्लिप आदि प्रसारित कर देते हैं जिससे सत्यता की कोई पुष्टि नहीं होती है, जिससे स्थानीय शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना रहती है। उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान श्रद्धालु काफी तादाद में पहुचते हैं। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह भरी सूचनाओं, वीडियो क्लिप प्रसारित होने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment