Monday 15 July 2019

दुमका 15 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0899

काठीकुंड प्रखण्ड के लोगों को दी गई लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी...

किसानों, मजदूरों, बेटियों, माताओं को दी गई उनसे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारीमुख्यमंत्री जनसंवाद, झारखण्ड व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका के तत्वाधान में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के सातवें दिन जनजागरुकता की टीम काठीकुंड प्रखण्ड के अस्ताजोरा व टेलिएचक पंचायत गयी, जहाँ लगभग 450 से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया गया। इन मौकों पर जिला के जनसंवाद प्रतिनिधि मानस कुमार दत्ता द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद (डायल 181) व इसकी कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराया गया। राँची से आए जनसंवाद प्रतिनिधि मिथिलेश राम द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए लोगों को कई लोककल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सहित डायल-100, 101, 102, 108, 139, 1551, 14555 के बारे में पूरी जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक की टीम ‘कलाधाम’ द्वारा आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना व मुख्यमंत्री जनसंवाद के बारे लोगों को जानकारी दी गयी। गुरुवार को हुए इन कार्यक्रमों का 450 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया।


No comments:

Post a Comment