दुमका 15 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0898
जल शक्ति अभियान के तहत पूरे दुमका जिले में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिले के सभी विद्यालयों में सोखता गड्डे का निर्माण कार्य किया गया। साथ ही जल संरक्षण को लेकर जल सेना का गठन किया गया। जिला स्कूल दुमका एवं जरमुंडी मध्य विद्यालय में जिला षिक्षा पदाधिकारी पनूम कुमारी ने फावड़ा चलाकर सोखता गड्डे के निर्माण में श्रमदान किया। े
इस अवसर पर जिला षिक्षा पदाधिकारी पनूम कुमारी ने कहा कि जल का प्रत्येक बूंद बेहद कीमती है। जल के बिना जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है। वर्षा ऋतु में प्रकृति द्वारा हमें अपार मात्रा में जल की प्राप्ति होती है लेकिन हम उसे यूं ही व्यर्थ कर देते हैं। बारिश की तमाम बूंदों को सहेज कर न सिर्फ हम अपना आज बल्कि भविष्य भी सुरक्षित रख सकते हैं। व्यक्तिगत प्रयासों में पेड़ पौधे लगाकर,अपने अपने घरों में जल सोख्ता का निर्माण कर, जल का महत्तम उपयोग कर, छत पर पड़ने वाले बारिश के अंशों को एक जगह बहाकर संचित करके जल को सहेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में सोखता गड्डे का निर्माण किया जा रहा है ताकि बच्चो के बीच जागरुकता फेलाई जाय। स्कूल की तरह वे अपने घरों में सोखता गड्डे का निर्माण करे।
No comments:
Post a Comment