Monday 15 July 2019

दुमका 15 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0897

बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए विनय कुमार सिंकू ने श्रावणी मेला 2019 में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकरी ने कहा कि पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी आपस में समन्वय बनकर करें। श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ध्यान रखें। अपने कर्तव्य स्थल पर अपने ड्यूटी के दौरान उपस्थित रहे.आपके सहयोगी के आने के उपरांत ही अपने कर्तव्य स्थल को छोड़े। किसी एक स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नही हो, इसका ध्यान रखें। श्रद्धालुओं की तादाद कब बढ़ जाए इसकी कोई जानकारी नही होती, इसलिए हमेशा अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए अर्घा सिस्टम की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।


No comments:

Post a Comment