Sunday 14 July 2019

दुमका 15 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0896
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के द्वारा स्थानीय तीरंदाजी मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल पदाधिकारी रविंद्र कुमार पांडे ने वृक्ष के महत्व को लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि वृक्ष जीवन भर हमें स्वच्छ हवा, खाद्य पदार्थ, फल औषधी एवं मूल्यवान फर्नीचर हेतु लकड़ी के साथ साथ अपनी शीतल छांव आम लोगों को प्रदान करता है प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वृक्ष के कारण ही जीवन जीया जा सकता है अगर वृक्ष नहीं हो तो जीवन संभव नहीं है। वृक्ष वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करता है एवं वातावरण के तापमान को नियंत्रित करता है। अमित पटवारी जी ने कहा कि वृक्ष बहुत ही मूल्यवान है इसके महत्व को समझने की जरूरत है। हम लोग दुमका में 1000 वृक्ष लगाने जा रहे हैं और पूरे झारखंड में हर जिला में एक-एक हजार वृक्ष लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन सूरज केसरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन तीरंदाजी के प्रशिक्षक मनोज कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्ष को लगातार सिंचाई हेतु पाइप तथा गार्डेन शॉवर वहां के खिलाड़ियों को प्रदान किया गया, ताकि निरंतर सिंचाई सुलभ हो सके। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया गया। 
कार्यक्रम में एनडीसी दुमका खेल पदाधिकारी रविंद्र नाथ पांडे, जिला स्कूल के प्राचार्य अजय गुप्ता, पूर्व प्राचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता दिलीप झा, राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो झारखंड अध्यक्ष अमित पटवारी, संयोजक मिट्ठू अग्रवाल, दुमका जिला अध्यक्ष श्री नीरज कुमार नाग, सचिव सूरज केसरी उपाध्यक्ष संदीप पटवारी, महासचिव मनोज कुमार घोष, तीरंदाजी के प्रशिक्षक मोहन कुमार साहू, सह प्रशिक्षण देवीदीन टुडू, प्लस टू के प्रभारी डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह, एवं विभिन्न जिला के तीरंदाजी प्रशिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे। जिलों से आए खिलाड़ियों ने संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।



No comments:

Post a Comment