Thursday 18 July 2019

दिनांक-18 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति  संख्या-0924
*श्रद्धालुओं से 1 रुपये का सिक्का स्वीकार नहीं करने पर होगी करवाई...*

-श्रीमती राजेश्वरी बी, उपायुक्त दुमका 

मासव्यापी श्रावणी मेला की शुरुआत हो चुकी है। लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। श्रावणी मेला के दूसरे दिन भी सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु शिवगंगा के चारों ओर दिखाई दे रहे थे। लाखों लोग पूरे माह में बाबा पर जलार्पण करते हैं और अपने घर वापस लौट जाते हैं।इसे ध्यान में रखते हुए दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि मेला क्षेत्र में अगर किसी दुकानदार के द्वारा 1 रुपये का सिक्का स्वीकार नही जाता है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के सिक्के मान्य है और इसे स्वीकार नहीं करना कानून जुर्म है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एक अच्छा संदेश लेकर जाए इसके लिए सभी को मिलकर मेला को सफल बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी को इस तरह को सूचना मिलती हो तो वे तुरंत संबंधित दुकानदार से पूछताछ करेंI

No comments:

Post a Comment