Friday 19 July 2019

दिनांक-19 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-949
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के तहत जिला अनुश्रवण समिति के साथ बैठक की।  दुमका जिला को प्राप्त लक्ष्य 1,43,000  प्रखंडवार निर्धारित किया गया है।  जिला के विभिन्न प्रखंडों में दुमका  -15500, जामा -15970,जरमुंडी-19500, सरैयाहाट-18000, रानेश्वर-12000,शिकारीपाड़ा-15270, रामगढ़-19000, मसलिया-14580, काठीकुंड-8330 एवं गोपीकांदर-4850 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया जाएगा।
किसानों को फसल बीमा कराने के लिए अगहनी धान की बीमित राशि 52198 प्रति हेक्टेयर एवं प्रीमियम 1140.58 रुपये है तथा मकई के लिए बीमित राशि 42366 रुपए एवं प्रीमियम 847.32 रुपए है। किसानों को योजना से जुड़ने के लिए निकटवर्ती किसान मित्र एवं लैम्पस आदि मित्र से संपर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी जमीन के कागज सहित प्रस्ताव पत्र किसान मित्र के पास जमा करना होगा। योजना के तहत बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है।
यह योजना  किसानों को सुरक्षा प्रदान करता है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी संबंधित अधिकारियों निदेश दिया है कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment